गौतम को पुनः प्रदेश प्रभारी व रेखा वर्मा को सह प्रभारी बनाया
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। उत्तराखंड भाजपा ने राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम को पुनः पार्टी का प्रदेश प्रभारी एवं श्रीमती रेखा वर्मा को सह प्रभारी बनाए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है ।
सीएम व प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उन्हे लगातार दूसरी बार जिम्मेदारी देने पर केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। साथ ही दोनों की लीडरशिप में चुनावी जीत के अश्वमेघ यज्ञ को आगे भी जारी रखने का विश्वास जताया है।
सीएम धामी ने कहा कि निश्चित तौर पर आपके मार्गदर्शन में पूर्व की भाँति ही संगठन शक्ति और अधिक मज़बूत होगी।
उन्होंने बयान जारी कर कहा, केंद्रीय नेतृत्व द्वारा राज्यों के प्रभारी एवं सह प्रभारी बनाए जाने वाले नामों में गौतम और श्रीमती वर्मा को पुनः उत्तराखंड की जिम्मेदारी देने से, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। साथ ही कहा, उनके नेतृत्व में नवंबर 2020 से देवभूमि के सभी चुनावों में पार्टी का परचम लहराया जा रहा है । चाहे वह 2022 विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार जीत हासिल कर राज्य में सरकार बदलने की परिपाटी को बदलना हो, चाहे हरिद्वार में पंचायत के चुनावों में पहली मर्तबा एकतरफा जीत पाना हो, चाहे विधानसभा के उपचुनाव में परचम लहराना हो, चाहे 2024 लोकसभा चुनाव में पांचों सीटों में जीत की हैट्रिक लगानी हो। इसके अतिरिक्त राज्य में बूथ स्तर तक संगठन के गठन ने पार्टी पकड़ को मजबूत करने का काम किया है । वहीं सरकार को दिए महत्वपूर्ण सुझावों ने जनता में सरकार को प्रभावी बनाने में अहम भूमिका निभाई हैं।
उन्होंने दोनों का वर्तमान भूमिका में आगे भी मार्गदर्शन मिलने को राज्य के प्रत्येक कार्यकर्ता में जोश भरने वाला बताया। इस निर्णय के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। साथ ही विश्वास दिलाया कि उनकी लीडरशिप में पार्टी राज्य के आगे भी सभी चुनावों को प्रचंड बहुमत से जीतने के अश्वमेघ यज्ञ को जारी रखेगी ।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245