स्कूली बच्चों व परिजनों से भेंट कर गांव के विकास में योगदान का संकल्प लिया
अविकल उत्तराखंड
सतपुली। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर सुनीता बौड़ाई विद्यार्थी ने अपने 150 साल पुराने पुश्तैनी घर में जाकर अपने गाँव के कुल देवता की सपरिवार पूजा अर्चना की.
पौड़ी जिले के बंगार गाँव के सभी लोगों से भेंट की। 1880 में जन्मे अपने परदादा स्व. मोती राम बौड़ाई ने गांव के जिस स्कूल में शिक्षा ग्रहण की। उंस स्कूल में जाकर सभी बच्चों को लड्डू बाँटे।

भाजपा प्रवक्ता के ससुर व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भुवनेश् बौड़ाई विद्यार्थी ने भी अपने भाई के साथ गांव के स्कूल से प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करने के बाद लाहौर हिन्दू नेशनल कॉलेज में पढ़ाई की। वे शहीद भगत सिंह के सहयोगी रहे. बंगार गांव के भुवनेश विद्यार्थी ने आजादी के आंदोलन में हिस्सा लिया। उनके बड़े भाई चैत राम बौड़ाई लाहौर के हिन्दू नेशनल कालेज के प्रिन्सिपल रहे।

आज़ादी के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भुवनेश विद्यार्थी पौड़ी गढ़वाल वापस आए. कोटद्वार में विद्यालय खोला. कोटद्वार में उस समय सभी ने मुफ्त में पांचवी कक्षा तक शिक्षा ग्रहण की।
प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर सुनीता बौड़ाई ने कहा कि अपने गांव के पुश्तैनी घर में आकर अलग सुखद अनुभूति को महसूस किया। प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर सुनीता बौड़ाई व अभिनव बौड़ाईने कहा कि अपने गाँव जरूर जाएं. अपने बुजुर्गों और पूर्वजों का, पितरों का आशीर्वाद लेकर अपने गाँव के लिए सबको कुछ ना कुछ करना चाहिए।

डॉक्टर सुनीता बौड़ाई ने परिवारों को गाँव में लड्डू वितरित किए और सबका आशीर्वाद प्राप्त किया. बंगार गाँव वालों ने माल्टा,अखरोट व मंडुआ देकर भारी मन से विदा किया।

