थराली में न्याय यात्रा के दौरान पूर्व सीएम का भाजपा सरकार पर तीखा हमला
अविकल उत्तराखंड
थराली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बुधवार को न्याय यात्रा के तहत थराली पहुंचे। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। रावत ने कहा कि भाजपा हर चुनाव में झूठा प्रचार कर जनता को गुमराह करती है।
उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि उस दौरान उनके खिलाफ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और नमाज की छुट्टी जैसे मुद्दों पर झूठ फैलाया गया, जबकि उन्होंने कभी ऐसे बयान नहीं दिए। उन्होंने चुनौती दी कि यदि भाजपा उनके ऐसे किसी बयान का प्रमाण—जैसे अखबार की कटिंग या न्यूज चैनल की क्लिप—पेश करे, तो वे अपनी चल-अचल संपत्ति इनाम में देने को तैयार हैं।
रावत ने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है। कांग्रेस न्याय यात्रा के ज़रिए जनता के सामने जनविरोधी नीतियों को उजागर कर रही है। थराली पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।
इस मौके पर उनके साथ पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा और युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आनंद रावत भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान रावत ने नगर पंचायत थराली की नव-निर्वाचित अध्यक्ष सुनीता रावत और भेंटा वार्ड की सभासद मोहिनी रावत को सम्मानित किया। उन्होंने पूर्व सैनिकों को भी सम्मानित कर देश सेवा को नमन किया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान चिंता जताई कि थराली विधानसभा में पार्टी के कई टिकट दावेदार केवल चुनावों में ही सक्रिय नजर आते हैं। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद रावत ने कहा कि विपक्ष की भूमिका निभाने और जनहित के मुद्दों पर संघर्ष में कई नेता गायब रहते हैं।
पत्रकारों से बातचीत में हरीश रावत ने साफ किया कि उम्र के लिहाज़ से वे अब चुनाव नहीं लड़ेंगे, बल्कि पार्टी को जिताने का कार्य करेंगे। हरक सिंह रावत पर अपने पुराने बयान को उन्होंने 2016 की परिस्थितियों से जुड़ा बताया और कहा कि वर्तमान में कांग्रेस एकजुट है और 2027 में भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता आनंद सिंह रावत, हरीश एठानी, देवेंद्र परिहार, महावीर बिष्ट, अब्बल सिंह गुसाईं, नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता रावत, पूर्व प्रमुख देवी दत्त कुनियाल, पार्षद मोहनी देवी, इंद्र सिंह राणा, गंदाबरी रावत सहित कई कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित रहे।

