रानीखेत महाविद्यालय व एनएलडी वडोदरा के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न
अविकल उत्तराखंड
रानीखेत। स्वर्गीय जय दत्त वैल्ला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत (उत्तराखंड) में न्यूक्लियस ऑफ लर्निंग एंड डेवलपमेंट (एनएलडी), वडोदरा, गुजरात के सहयोग से आयोजित पांच दिवसीय ऑनलाइन एकेडमिक एनरिचमेंट प्रोग्राम (एईपी) ‘Understanding Cybercrime and Safeguards in the Contemporary Times’ का 14 नवंबर को सफल समापन हो गया।
10 से 14 नवंबर तक प्रतिदिन शाम 8 से 9 बजे तक आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र और आमजन ने सहभागिता दर्ज की। मुख्य वक्ता श्रद्धा पंडित, सहायक प्रोफेसर (कानून), एसवीकेएम कीर्ति पी. मेहता स्कूल ऑफ लॉ, एनएमआईएमएस विश्वविद्यालय, मुंबई ने साइबर धोखाधड़ी, डेटा सुरक्षा, ऑनलाइन उत्पीड़न एवं उपलब्ध कानूनी उपायों पर विस्तार से चर्चा की।

कार्यक्रम के संरक्षक प्राचार्य प्रो. पुष्पेश पांडे तथा संयोजक एवं समन्वयक डॉ. बरखा रौतेला (मुख्यमंत्री नवाचार योजना समिति) रहीं। उनके नेतृत्व में एईपी समिति—डॉ. सत्यमित्रा, डॉ. दीपाली, डॉ. नीमा, डॉ. नितिका, डॉ. बबीता, डॉ. रेखा भट्ट, डॉ. कुसुमलता एवं डॉ. किरण पंत—ने कार्यक्रम संचालन को सुचारु रूप दिया। महाविद्यालय के शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी ने आयोजन को और प्रभावी बनाया।
समापन सत्र में प्राचार्य प्रो. पुष्पेश पांडे ने कहा कि साइबर जागरूकता वर्तमान समय की अनिवार्यता है और यह कार्यक्रम डिजिटल सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ। कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग उपलब्ध नहीं रहेगी, जबकि सभी प्रतिभागियों को 10 दिनों के भीतर ई-प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।

