चुनाव आयोग के कड़े रुख के बाद दून के ADM राम शरण शर्मा निलंबित
शासन के बड़े अधिकारी ने की पुष्टि
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर दून के एडीएम राम शरण को निलंबित कर दिया गया है। चुनाव आयोग के निर्देश पर एडीएम राम को सस्पेंड किया गया है। अपर मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन ने निलंबन की पुष्टि करते हुए बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।
गौरतलब है कि 4 जून को प्रदेश में 5 लोकसभा क्षेत्रों की मतगणना होनी है। इस बीच चुनाव पर्यवेक्षक प्रदेश में मौजूद हैं। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
उत्तराखण्ड शासन कार्मिक एवं सर्तकता अनुभाग-1 के आदेश संख्याः- 492/XXX-1-2024 दिंनाक 30.05.2024 के द्वारा श्री रामजी शरण शर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०), देहरादून को वर्तमान पदभार से अवमुक्त कर अपर मुख्य सचिव, कार्मिक एवं संतर्कता विभाग, उत्तराखण्ड शासन के कार्यालय में सम्बद्ध किये जाने के फलस्वरूप श्री रामजी शरण शर्मा को आज दिनांक 31.05.2024 की पूर्वान्ह इस जनपद से कार्यमुक्त किया जाता है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245