ब्रेकिंग- चारधाम यात्रा के लिए कड़े मानक बनाना समय की जरूरत-रावल भीमाशंकर लिंगम

केदारधाम के रावल भीमाशंकर लिंगम ने केंद्रीय निगरानी का किया स्वागत, लापरवाही से फैली अव्यवस्था

हेली टिकट की कालाबाजारी पर उठाए सवाल

देखें वीडियो, केदारधाम में हेलीकॉप्टर ने कैसे खाये हवा में झटके

केदारधाम में क्रैश लैंडिंग के शिकार हेलीकॉप्टर में इस राज्य के तीर्थयात्री थे सवार

अविकल थपलियाल/एक्सक्लूसिव

देहरादून। केदारधाम के रावल पीठाधीश्वर भीमा शंकर लिंगम ने चारधाम यात्रा में केंद्र सरकार की निगरानी का स्वागत करते हुए कहा कि कड़े कदम उठाने के बाद ही व्यवस्था सुधरेगी। कहा कि, प्रशासन की लापरवाही से शुरुआती दिनों में ही अव्यवस्था फैल गयी थी। यह भी कहा कि, तय रेट से अधिक दाम पर बेचे जा रहे हैं हेली टिकट. पीएम मोदी के डिजिटल लेनदेन का हेली कम्पनियां पालन नहीँ कर रही।

दून के एक निजी अस्पताल में भर्ती भीमाशंकर लिंगम ने “अविकल उत्तराखण्ड” से विशेष बातचीत में कहा कि केदारधाम में आने वाले श्रद्धालुओं की आयु के हिसाब से भी कड़े मानक बनाने होंगे।

उन्होंने कहा कि तिरुपति व वैष्णो देवी में एक ठोस व्यवस्था के तहत धार्मिक यात्राएं संपन्न होती है। एक बार कड़े नियम बन जाय तो श्रद्धालु देर सबेर नियमों का पालन करने को बाध्य होंगे।

उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि प्रशासन की ढिलाई की वजह से अव्यवस्था फैली। ज़िलों में तैनात अधिकारी श्रद्धालुओं की भीड़ का अंदाजा नहीं लगा सके। यही कारण रहा कि गढ़वाल मंडल के शीर्ष अधिकारी ठोस रणनीति को मूर्त रूप नहीं दे पाये।

रावल भीमाशंकर लिंगम ने कहा कि सीएम धामी ने स्वंय यमुनोत्री इलाके में जाकर ग्राउंड रियलिटी देखी। और अब केंद्र के हस्तक्षेप के बाद श्रद्धालुओं में सैलाब को नियन्त्रित किये जाने की उम्मीद बंधी है। उन्होंने कहा कि हक हुकुकधारी ,तीर्थ पुरोहितव स्थानीय लोगों के सुझाव लेने के बाद ही ठोस मानक बनाये जाने चाहिए।

भीमाशंकर लिंगम ने कहा कि केदारधाम के पैदल ट्रैक पर श्रद्धालुओं को आयुके हिसाब से ही आने जाने की अनुमति देनी होगी। वयोवृद्ध व बच्चों को साथ लाने पर कड़े नियम बनाते हुए पाबंदी लगानी होगी।

रावल भीमाशंकर लिंगम ने हेली टिकट की कालाबाजारी पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी डिजिटल कैश ट्रांजेक्शन के समर्थन में खड़े हैं। लेकिन केदारधाम इलाके में हेली कम्पनियां कैश में कारोबार के समर्थन में हैं। रावल भीमाशंकर ने ठोस उदाहरण देते हुए बताया कि तीर्थयात्रियों से तय टिकट से अधिक दाम वसूलने की शिकायत उन तक पहुंची है।

भीमाशंकर लिंगम ने कहा कि उत्तराखण्ड के चारधाम को पिकनिक स्पॉट की बजाय उनके मूल तीर्थस्थल की पहचान ही बनी रहनी चाहिए। आज वीकेंड मनाने की प्रवृति के तहत धामों में भीड़ पहुंच रही है।

आपात स्थिति में लैंडिंग कराए गए हेली में सवार थे तमिलनाडु के छह यात्री

 केदारधाम में आपात लैंडिंग करने वाले क्रिस्टल कम्पनी के हेलीकॉप्टर में सवार तीर्थयात्री तमिलनाडु के थे। सभी यात्री बाल बाल बचे। केदारधाम के हेलीपैड के निकट हेलीकॉप्टर हवा में कई बार घूमा। इससे दहशत फैल गयी और मौजूद स्टाफ इधर उधर भागने लगा। किसी तरह पायलट ने हेलीपैड के निकट हेलीकॉप्टर को लैंड कराया। हेलीकाॅप्टर में तकनीकी खराबी एवं घटना की जांच डीजीसीए द्वारा की जा रही है। जांच पूर्ण होने के बाद ही क्रिस्टल एविएशन कंपनी द्वारा केदारघाटी में उड़ान प्रारंभ की जा सकेगी। गौरतलब है कि पूर्व में भी क्रिस्टल कम्पनी के हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो चुका है। तीन दिन पहले ही बीमार होने पर इसी कम्पनी के हेलीकॉप्टर से केदारधाम के रावल पीठाधीश्वर भीमा शंकर को उखीमठ से दून लाया गया था।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 7 बजे क्रिस्टल एविएशन कंपनी के हेली ने शेरसी हेलीपैड से 6 यात्रियों को लेकर केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी। तकनीकी खराबी के कारण हेलीकाॅप्टर को केदारनाथ हेलीपैड़ से लगभग 100 मीटर पहले आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। पायलट कल्पेश द्वारा सूझबूझ का परिचय देते हुए हेली को आपातकालीन स्थिति में सकुशल लैंडिंग कराया गया जिसमें सभी श्रद्धालु सुरक्षित एवं सकुशल हैं।

घटना के दौरान पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मौके पर जाकर यात्रियों की सहायता कर उन्हें मंदिर तक पहुंचाया गया। प्रशासन ने बताया कि क्रिस्टल हेली कंपनी में जिन भी यात्रियों ने अपने टिकट बुक कराए हैं उनको यथासंभव अन्य हेली कंपनियों के माध्यम से उड़ान की व्यवस्था कराई जा रही है।

क्रिस्टल कम्पनी के हेलीकॉप्टर में यात्रा करने वाले श्रद्धालु तमिलनाडु के थे। शिवाजी, उल्लू बैंकट चलम, महेश्वरी, सुन्दरा राज, सुमति, व मयूर बाघवानी दुर्घटना में बाल बाल बचे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *