युवा महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की जल्दी पहचान व रोकथाम पर विशेष पहल
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। दून विश्वविद्यालय, अमेरिका के डेनवर स्थित ब्रेस्ट कैंसर इन यंग वूमेन (BCYW) फाउंडेशन के सहयोग से 13 अगस्त 2025 को विशेष ब्रेस्ट हेल्थ अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित करेगा। यह पहल ब्रेस्ट कैंसर की जल्दी पहचान और जोखिम में कमी पर केंद्रित होगी तथा विशेष रूप से युवा महिलाओं को युथ काउंसिल फॉर ब्रेस्ट हेल्थ (ybcb.org) कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूक करेगी।
राज्यव्यापी इस योजना का लक्ष्य अगले पाँच वर्षों में उत्तराखंड की 11 विश्वविद्यालयों में कम से कम 25,500 युवा महिलाओं तक पहुँचना है, ताकि समय रहते जागरूकता को जीवन बचाने वाली कार्रवाई में बदला जा सके।
कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ता के रूप में डॉ. जयंती सेमवाल, MBBS, MD (प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, कम्युनिटी मेडिसिन, हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़, एसआरएचयू, देहरादून), डॉ. प्रसूना जेली, MSc, PhD (एसोसिएट प्रोफेसर, कॉलेज ऑफ नर्सिंग, एम्स ऋषिकेश) और डॉ. सौरभ सचर, MBBS, MD (असिस्टेंट प्रोफेसर, विभाग-रेडियोडायग्नोसिस, सरकारी दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून) संबोधित करेंगे।

