अविकल उत्तराखंड
देहरादून । अपमिश्रित कुट्टू के आटे के सेवन से कई लोग बीमार पड़ गए। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और खाद्य विभाग ने तत्काल जांच शुरू की। मुख्यमंत्री उत्तराखंड स्वयं अस्पताल पहुंचे और पीड़ितों से मुलाकात कर अधिकारियों को दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह आटा सहारनपुर के विकास गोयल की चक्की में पीसा गया था और देहरादून में लक्ष्मी ट्रेडिंग द्वारा वितरित किया जा रहा था।
मुख्य सप्लायर और विक्रेताओं पर बड़ी कार्रवाई
आटे की सप्लाई करने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार, मुख्य चक्की मालिक फरार
पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मुख्य सप्लायर शीशपाल चौहान, आटे की खरीद-फरोख्त से जुड़े दीपक मित्तल और नलनीश मित्तल को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, सहारनपुर का चक्की मालिक विकास गोयल फरार है, जिसकी तलाश जारी है। खाद्य विभाग की टीम के साथ मिलकर पुलिस ने लक्ष्मी ट्रेडिंग के मुख्य गोदाम को सीज कर दिया और 30 दुकानों से अपमिश्रित आटा जब्त कर नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू की।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:
1. शिशुपाल सिंह चौहान – (मालिक, लक्ष्मी ट्रेडिंग, संगम विहार भोजावाला रोड, विकासनगर)
2. दीपक मित्तल – (मालिक, मैसर्स श्री गोविंद सहाय शंकर लाल, बसंत विहार, देहरादून)
3. नलनीश मित्तल – (साझीदार, मैसर्स श्री गोविंद सहाय शंकर लाल, देहरादून)
फरार अभियुक्त:
1. विकास गोयल – (मालिक, चक्की, जामा मस्जिद के पास, कोतवाली शहर, सहारनपुर)
30 दुकानों से अपमिश्रित आटा जब्त, विक्रेताओं से पूछताछ जारी
बिना जानकारी आटा बेचने वाले दुकानदारों के बयान लिए गए
जिन दुकानदारों ने यह आटा बेचा, उनमें से कई खुद और उनके परिजन भी बीमार हुए। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें आटे के अपमिश्रित होने की जानकारी नहीं थी। पुलिस ने दुकानदारों से विस्तृत पूछताछ की और उनके बयान दर्ज किए। इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है, और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245