आबकारी के साथ खाद्य की कुर्सी मिलने से बढ़ी जिम्मेदारी
देखें आदेश, आइटीडीए की निदेशक को हटाया
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। शासन में फेरबदल का सिलसिला जारी रखते हुए तीन आईएएस अधिकारियों को भारी व हल्का किया गया।
पहले से ही आबकारी विभाग जैसे भारी भरकम विभाग को संभाल रहे हरिचंद्र सेमवाल को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की एक और बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है।
संयुक्त सचिव राजेन्द्र पत्याल की ओर से जारी आदेश में आइटीडीए की निदेशक आईएएस निकिता खंडेलवाल से हटाकर आईएएस गौरव कुमार को नया निदेशक बनाया गया है।
बीते महीने राज्य सरकार के आईटी सर्वर में आई गड़बड़ी से कई विभागों की वेबसाइट बन्द होने से कामकाज बुरी तरह प्रभावित हुआ था।
यह साइबर अटैक अभी भी प्रदेश के आईटी विभाग को प्रभावित करता रहता है।
उधर, शराब की दुकानों को हटाने व आवंटन को लेकर आईएएस सेमवाल व आईएएस सविन बंसल का पत्र युद्ध भी सत्ता जे गलियारे में चर्चा का विषय बना था। इसके अलावा मार्च अंतिम सप्ताह में जिला आबकारी अधिकारी व चमोली के डीएम के बीच शराब की दुकानों के आवंटन को लेकर जंग छिड़ गई थी।
देखें आदेश


आदरणीय महोदय,
शासन द्वारा कार्यहित में आपको वर्तमान पदभारों के साथ-साथ ‘सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, उत्तराखण्ड शासन का पदभार भी प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है।
कृपया नवीन पदभार ग्रहण करते हुये तद्विषयक आख्या कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-01 को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।
गौरतलब है कि सेमवाल इसी महीने के अंत में रिटायर हो रहे हैं। लेकिन उनके सेवा विस्तार की चर्चाएं भी जोरों पर है।

