नैनीताल जिले में खाई में गिरी कार, पांच की मौत

देखें, मृतकों की सूची

अविकल उत्तराखण्ड

नैनीताल। उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बड़े हादसे की खबर नैनीताल जिले से आ रही है। यहां बताया जा रहा है कि कोटाबाग मोटर मार्ग पर एक कार गहरी खाई में जा गिरी । हादसे की सूचना पर मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंची है। वहीं हादसे में पांच लोगों की मौत की सूचना है। हादसा नैनीताल के दूरस्थ क्षेत्र बाघनी गांव में कोटाबाग़ नैनीताल मार्ग पर पुलिस चौकी कोटाबाग़ से 40 किमी की दूरी पर हुआ है।

बताया जा रहा है दिल्ली नंबर की गाड़ी 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी है। वाहन कैसे पलटा यह कहा नही जा सकता।बताया जा रहा है कि सड़क हादसा देर रात का हो सकता होता है, लेकिन स्थानीय लोगों ने कार को खाई में दोपहर बाद गिरा हुआ देखा।एसडीआरएफ और पुलिस के जवान शव को खाई से निकाल रहे हैं।

मृतकों का विवरण:


1. सुमित सिंह पुत्र  इकबाल सिंह R/O बिजली फॉर्म तहसील बिलासपुर रामपुर उत्तरप्रदेश
2. रवि प्रताप सिंह पुत्र बलबीर सिंह R/O उपरोक्त
3.जगरूप सिंह पुत्र अमरीक सिंह R/O रतनपुर बिलासपुर रामपुर, उत्तरप्रदेश
4. गुरु नाम पता अज्ञात
5. जस्सू नाम पता अज्ञात

साभार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *