गायक पवन सेमवाल से दून पुलिस ने की पूछताछ
35(A) BNSS का नोटिस दिया
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। सोशल मीडिया पर उत्तराखंड की महिलाओं और बेटियों के प्रति अभद्र टिप्पणी वाला गीत प्रचारित करने के मामले में गायक पवन सेमवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोपी को दिल्ली से बुलाकर देहरादून में पूछताछ की गई और नोटिस देकर छोड़ दिया गया।
पुलिस के मुताबिक पवन सेमवाल ने अपनी फेसबुक आईडी से एक यूट्यूब चैनल पर ऐसा गीत प्रसारित किया, जिसमें महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली बातें थीं। पहले उसने यह वीडियो हटा लिया था, लेकिन 19 जुलाई को उसने दोबारा वही गीत यूट्यूब पर डाला और प्रचारित किया।
इससे आहत होकर एक महिला ने पटेल नगर कोतवाली में तहरीर दी, जिस पर पवन सेमवाल के खिलाफ मुकदमा संख्या 369/25, धारा 196/353(1)(b)/79 भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस टीम ने आरोपी को दिल्ली के कल्याणपुरी थाने बुलाया और पूछताछ के लिए देहरादून लाया।

पूछताछ के बाद आरोपी को जांच में सहयोग करने की हिदायत देते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 35(A) BNSS के तहत नोटिस तामील कराकर थाने से रवाना कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि आगे की विवेचना जारी है।
दून पुलिस ने इस बाबत प्रेस नोट जारी कर यह सूचना दी ।

