पतंजलि रिसर्च सेंटर के पास मिला किशोरी का शव
देखें वीडियो, दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन, तनाव
अविकल उत्तराखंड
रूड़की। कई दिन से लापता चल रही एक किशोरी की हत्या के मामले में थाना बहादराबाद में अमित सैनी व भाजपा नेता आदित्यराज सैनी पर गैंगरेप ,हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थाने के बाहर काफी संख्या में क्षेत्रीय निवासी एकत्रित हो गए थे। और दोषियों की गिरफ्तारी होने के बाद ही किशोरी के शव का अंतिम संस्कार करने की बात पर अड़े हुए थे। पूरे मामले को लेकर क्षेत्र में तनाव बना हुआ है।
आरोप है कि शांतरशाह के भाजपा नेता व प्रधान पति के यहां काम करने वाला गांव का युवक छह महीने से शादी का झांसा देकर किशोरी का शारीरिक शोषण कर रहा था।
मंगलवार की सुबह बहादराबाद पुलिस को सूचना मिली थी कि पतंजलि रिसर्च सेंटर के सामने एक लड़की का शव पड़ा है। सूचना पर पहुंची शव की पहचान शांतरशाह निवासी किशोरी के रूप में की और शव का पंचनामा भरकर जिला अस्पताल पहुंचाया।
किशोरी की माँ बिमलेश ने थाना बहादराबाद में तहरीर देकर बताया कि 23 जून को गांव का ही अमित सैनी उसकी 13 वर्षीय बेटी को बहला- फुसलाकर ले गया था। देर रात तक उसकी पुत्री जब घर नहीं लौटी तो उसने अपनी बेटी को फोन किया।
अमित सैनी ने फोन उठाया और कहा कि उसकी बेटी उसके साथ है। उसके बाद फोन किया तो फोन बंद आया। 24 जून को इस मामले को लेकर किशोरी के परिजन ग्राम प्रधान पति आदित्य राज सैनी के पास पहुंचे। उसने उसे पुलिस के पास जाने से मना किया। और कहा कि वह इस मामले को अपने स्तर से निपटा देगा।
परिजनों का आरोप है प्रधानपति भी गैंगरेप और हत्या में शामिल है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया कि उसकी नाबालिग लड़की के साथ पिछले छह माह से अमित सैनी ने प्रेमजाल में फंसा रखा था और शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म करता रहा। साथ ही परिवार को जान से मारने की धमकी देता रहा। अमित सैनी व प्रधान पति आदित्य राज सैनी के साथ मिलकर उसकी बेटी की हत्या का षड्यन्त्र रचा गया। अमित सैनी व आदित्य राज सैनी ने गैंगरेप कर हत्या की है।
थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245