दून पुलिस ने अमन स्वेडिया पर की कार्रवाई
न्यायालय में 25 करोड़ की मानहानि का दावा दर्ज
अविकल उत्तराखंड
देहरादून- श्री दरबार साहिब द्वारा संचालित मातावाला बाग में बिना अनुमति प्रवेश और अवैध गतिविधियों को लेकर अमन स्वेडिया के खिलाफ देहरादून पुलिस ने कार्रवाई की है। मंगलवार देर रात कोतवाली पुलिस ने उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धाराएं 299, 351(2), 352, 352(2) के अंतर्गत एफआईआर संख्या 0208 दर्ज की है।
पुलिस द्वारा अमन स्वेडिया के निवास व अन्य संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई, हालांकि वह फिलहाल फरार बताया जा रहा है।
मातावाला बाग मामले की पृष्ठभूमि
श्री दरबार साहिब द्वारा संचालित मातावाला बाग क्षेत्र में पहलवानी व कुश्ती के आयोजन होते रहे हैं। न्यायालय के आदेशानुसार, इस स्थल पर केवल संस्था द्वारा जारी अनुमति पत्र (गेट पास) के आधार पर ही प्रवेश की अनुमति है। संस्था द्वारा यह भी बताया गया कि अमन स्वेडिया द्वारा इस स्थल पर पुनः गतिविधियाँ शुरू करने का प्रयास किया गया था, जो अनुमत नहीं है।
वैकल्पिक स्थल की व्यवस्था
जिला प्रशासन, देहरादून पुलिस और श्री दरबार साहिब प्रबंधन के बीच दो माह पूर्व हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि कुश्ती के आयोजन के लिए वैकल्पिक स्थल के रूप में मथुरावाला क्षेत्र चिन्हित किया जाए। इसके बावजूद मातावाला बाग में पुनः प्रयासों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की।
सोशल मीडिया पर गतिविधियाँ और मानहानि का दावा
प्रबंधन द्वारा यह भी आरोप लगाया गया है कि संस्था और उसके पदाधिकारियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार किया गया। इस संदर्भ में श्री दरबार साहिब प्रबंधन ने अमन स्वेडिया के खिलाफ 25 करोड़ रुपये की मानहानि का दावा माननीय न्यायालय में पूर्व में दर्ज कराया है, जिसकी प्रक्रिया चल रही है।
पुलिस की स्पष्ट चेतावनी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में नहीं ले सकता। यदि कोई व्यक्ति शांति भंग करता है या अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

