एसडीआरएफ टीम 6 किमी पैदल चल आपदा प्रभावित गांव पहुंची
अविकल उत्तराखंड
चमोली । जिले के मोख मल्ला (बगड़ा तौक) गांव के पास मंगलवार को भूस्खलन से एक गौशाला में तीन मवेशी फंस गए। सूचना मिलते ही SDRF टीम, अपर उपनिरीक्षक हर्षवर्धन कंडारी के नेतृत्व में, रेस्क्यू उपकरणों के साथ रवाना हुई।

टीम ने करीब 6 किलोमीटर पैदल चलकर घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि गौशाला के दोनों ओर भारी मलबा जमा था।
SDRF और DDRF की संयुक्त टीम ने तुरंत राहत कार्य शुरू कर मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया।

