देखें वीडियो, ‘आ गयी कांग्रेस छा गयी कांग्रेस’ का नारा बुलंद
कांग्रेस नेता हरक सिंह नारों से कार्यकर्ताओं में भर रहे जोश
कहा, भाजपा के बागियों ने पक्की की कांग्रेस की जीत
अविकल थपलियाल
श्रीनगर/पौड़ी। बीते लंबे समय से चर्चित पाखरो टाइगर सफारी समेत अन्य मसलों पर केंद्रीय जॉच एजेंसियों का सपरिवार सामना कर रहे कांग्रेसी नेता हरक सिंह रावत निकाय चुनाव में जोशोखरोश से कूद गए है।
श्रीनगर,पौड़ी, सतपुली, कोटद्वार समेत अन्य निकायों इलाकों में हरक सिंह रावत “आ गयी कांग्रेस-छा गयी कांग्रेस” के नारे को लेकर मतदाताओं से पार्टी प्रत्याशी को जिताने की अपील करते नजर आ रहे हैं।
पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने पौड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा नेगी के पक्ष में पूरे बाजार में दुकानदारों के नाम के भी नारे लगाकर माहौल बनाने की कोशिश की।
पौड़ी में भाजपा प्रत्याशी सुषमा रावत को पार्टी की ही बागी व निर्दलीय उम्मीदवारों से जूझना पड़ रहा है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केशर सिंह नेगी की पत्नी हिमानी नेगी,प्रियंका थपलियाल व चमोली के मैदान में उतरने से कांग्रेस खेमा जीत के प्रति आश्वस्त दिख रहा है।
पौड़ी में पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के बाद हरक सिंह रावत ने दावा किया कि मतदाता कांग्रेस के पक्ष में झुक रहा है।
हरक सिंह रावत का कहना है कि पौड़ी के बाद सतपुली व कोटद्वार में कांग्रेस प्रत्याशी रंजना रावत के पक्ष में माहौल बनाएंगे।
हाल ही में ईडी ने हरक सिंह रावत के परिजनों से गड़बड़ी से जुड़े प्रकरणों पर कई घण्टे तक पूछताछ करने के बाद माहौल गर्मा गया था। इससे पूर्व लोकसभा चुनाव के दौरान भी हरक सिंह से ईडी व सीबीआई ने कई सवाल किए थे।
इसके बाद हरक सिंह रावत के लोकसभा चुनाव में प्रदेश की पांचों सीट पर प्रचार नहीं करने से भी चर्चाएं तेज हुई थी।
हालांकि, मंगलौर, बदरीनाथ व केदारनाथ उपचुनाव में हरक सिंह रावत ने सड़कों पर उतर कर खूब नारेबाजी की। और अभी निकाय चुनाव के दौरान ईडी की पूछताछ से यह लग रहा था कि हरक सिंह कांग्रेस प्रत्याशियों के प्रचार से दूरी बना लेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

मंच व सड़क पर नारेबाजी कर कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को चार्ज करने की हरचंद कोशिश में जुटे हुए हैं। फिलहाल, ईडी की जांच का शोर अभी थमा हुआ है। और निकाय चुनाव में जनता एक नया शोर तो पूर्व मंत्री हरक सिंह की नारेबाजी और तालियों की सुन रही है।

