लोकसभा चुनाव की मतगणना 4 जून को
प्रत्येक विधानसभा में 55 कार्मिक ईवीएम से मतों की मतगणना करेंगे
838 मतगणना कार्मिकों का रेडमाइजेशन किया गया
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। इलेक्शन आब्जर्वर के एल मीणा, सुथान डब्लू जे,एवं प्रेक्षक सुश्री कृपागवल्ली की उपस्थिति में आज एनआईसी सभागार कलेक्ट्रेट परिसर में जनपद के 838 मतगणना कार्मिकों का रेडमाइजेशन किया गया। जनपद के समस्त 10 विधानसभा के ईवीएम मतगणना हेतु 550 कार्मिकों का रेंडमाइजेशन किया गया। प्रत्येक विधानसभा में 55 कार्मिक ईवीएम से मतों की मतगणना करेंगे। जनपद के समस्त 10 विधानसभा की मतगणना कार्मिक टेबल बार रेंडमाइजेशन सुबह प्रातः काल किया जाएगा।
इस दौरान जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सोनिका, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, नगर आयुक्त नगर निगम/ एआरओ धर्मपुर ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी डोईवाला/ एआरओ डोईवाला अपर्णा ढौंडियाल, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश/एआरओ ऋषिकेश कुम कुम जोशी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245