चमोली के आबकारी अधिकारी त्रिपाठी लापता

राजस्व उप निरीक्षक ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई

डीएम-आबकारी अधिकारी जंग चर्चा में

शराब ठेके विवाद में नया मोड़

अविकल थपलियाल

गोपेश्वर। डीएम चमोली व आबकारी अधिकारी विवाद में नया मोड़ आ गया है। आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी 31 मार्च से अपने कार्यालय व निवास स्थान से गायब हैं। उनका मोबाइल नंबर भी 9412117109 सम्पर्क से बाहर हैं।

राजस्व उप निरीक्षक ने गोपेश्वर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आबकारी अधिकारी के लापता होने से हड़कंप मच गया है।

गौरतलब है कि शराब के ठेकों के आवंटन को लेकर डीएम और आबकारी अधिकारी में विवाद हो गया था। जिले के दो ठेके बिना डीएम के संज्ञान में लाये आवंटित कर दिए थे।

डीएम का कहना है कि सीधे आबकारी आयुक्त हरि सेमवाल से ठेकों का आवंटन कर दिया। झगड़ा इतना बढ़ा कि आबकारी अधिकारी ने सीधे सीएम को पत्र लिख न्याय की मांग कर डाली।
और इधर, डीएम संदीप तिवारी ने भी शासन को पत्र भेज आबकारी अधिकारी के निलंबन की संस्तुति कर अपने इरादे जता दिए।

इधऱ, 31 मार्च से लापता आबकारी अधिकारी की तलाश में पुलिस जुट गई है। शराब के इस मसले पर अधिकारियों की जंग एक बार फिर किरकिरी का सबब बन रही है।

देखें , गुमशुदगी सम्बन्धी पत्र

सेवा में,

थानाध्यक्ष महोदय, थाना गोपेश्वर।

महोदय,

कृपया सादर अवगत कराना है कि उच्चाधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के कम में श्री दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी (जिला आबकारी अधिकारी चमोली) गोपेश्वर निवासी राजकीय आवास कुण्ड कॉलोनी गोपेश्वर उम्र करीब 55 वर्ष मो0नं0 9412117109 जो दिनांक 31.03.2025 को समय लगभग प्रातः 10-00 बजे से लगातार सम्पर्क से बाहर है। इनके सम्बन्ध में जांच पडताल करने पर पाया कि श्री दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी अपने निवास स्थान कुण्ड एवं जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय से भी नदारद है। श्री दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी जी की काफी खोजबीन की गयी, किन्तु अभी तक इनके सम्बन्ध में कोई भी लाभप्रद जानकारी प्राप्त नही हो पायी है।

अतएव महोदय से निवेदन है कि श्री दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी (जिला आबकारी अधिकारी चमोली) गोपेश्वर की गुमशुदगी दर्ज करते हुए उनकी ढूंढखोज करने की कृपा करें।

दिनांक 02.03.2025

प्रार्थी,

(चन्द्र सिंह बुटोला) राजस्व उप निरीक्षक, पपडियाणा।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FacebookTelegramTwitterWhatsAppShare