चारधाम यात्रा- एक लाख श्रद्धालु कर चुके हैं बाबा केदार के दर्शन

केदारधाम में 80 किलो कूड़ा एकत्रित कर निस्तारित किया

अविकल उत्तराखण्ड

रुद्रप्रयाग। कपाट खुलने के चौथे दिन केदारनाथ में श्रद्धालुओं का आंकड़ा एक लाख पार कर गया। चार दिन में केदारपुरी में 102499 श्रद्धालुओं ने पहुँचकर अपने आप में नया कीर्तिमान खड़ा कर दिया है। भगवान शिव के प्रति आस्था का यह सैलाब हर दिन बढ़ता जा रहा है। प्रति दिन करीब 25 हजार के औसत से श्रद्धालु केदारपुरी पहुंच रहे हैं।

देश- विदेश से पहुंच रहे भक्तों की यात्रा सुगम और मंगलमय हो इसके लिए करीब 1 हजार अधिकारी- कर्मचारी, सुरक्षा बल से लेकर अन्य लोग यात्रा को सफल बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं।

सोमवार को विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान करीब 80 किलो कूड़ा एकत्रित कर निस्तारित किया। पर्यावरण मित्रों ने श्रद्धालुओं से अपील भी की है कि केदारनाथ यात्रा को प्लास्टिक फ्री बनाने में अपना सहयोग करें और अपना कूड़ा उचित तरीके से निस्तारित करें। कूड़ेदान का इस्तेमाल जरूर करें और केदारनाथ धाम की स्वच्छता एवं पवित्रता बनाए रखने में अपना योगदान दें।

श्री केदारनाथ में दर्शनार्थियों की संख्या- 14.05.2024

पुरुष- 15253
महिला- 8216
बच्चे- 338
विदेशी पुरुष – Nil
विदेशी महिला- Nil
विदेशी बच्चे – Nil

दैनिक योग – 23807
सम्पूर्ण योग- 126306

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *