अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। चौंदकोट वेलफेयर सोसाइटीज ने रविवार को परिवार सम्मेलन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे भारी बारिश के बाद भी देहरादून में रह रहे चौंदकोट वासियों ने बड़ी स॔ख्या में भाग लिया । कार्यक्रम की अध्यक्षतता समिति के अध्यक्ष शिक्षा विद उम्मेद सिंह गुसाई ने की। सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. जय॔त नवानी व विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त कर्नल हीरा नंद बर्थ्वाल व उपप्रधान मनोज रावत थे । इस अवसर पर महिलाओं ने माँगल गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत । सम्मेलन में संस्कृति विभाग के गीत संगीत दल द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी।
सम्मेलन मे चौदकोट क्षेत्र के गवाणी गांव से सुन्द्रियाल के निर्देशन मे बालिकाऔ ने सरैं नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति रही ।सम्मेलन में बोलते हुये डा. जयंत नवानी ने पहाड़ों से हो रहै पलायन पर चिंता व्यक्त की । कहा कि ग्रामीण इलाके में भी रोजगार के बहुत अवसर है । उन्होने कहा कि आज अपने लोगो के बीच सम्मानित होना उनके लिए जीवन का बहुत ही गौरव की बात है । सम्मेलन में समाजसेवी कविद्र इस्टवाल ने चौंदकोट जनशक्ति मोटर मार्ग पर उस समय के लोगों के परिश्रम व जज्बे से नवयुवको को बताया और वीरांगना तीलू रौतेली की वीरता का भी स्मरण कराया।
इस अवसर पर चौंदकोट वेलफेयर सोसाइटीज ने विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले सुरेन्द्र रावत, डा.नरेश रावत , नीरज पांथरी , एडवोकेट अरुणा नेगी, पुनम कैतूरा, पूनम चौहान, धीरेन्द्र रावत आदि युवाओं को चौंदकोट की उपाधि से सम्मानित किया ।सम्मेलन का संचालन तीर्थ सिह रावत व जयदीप सिहं रावत ने संयुक्त रूप से किया । इस मौके पर प्रदीप रावत, नरेन्द्र रावत विनोद धस्माना नवीन नैथानी , टी.एस. नेगी आदि मौजूद रहे ।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245