अविकल उत्तराखंड
देहरादून। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में एक ही दिन में करोड़ो रूपये के धोखाधड़ी के तीन अलग–अलग मामले सामने आए। तीनों मामले में 34 लाख, , 40 व 20 लाख की धोखाधड़ी की गई। व्हाट्सएप/टेलीग्राम पर टास्क पर रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेण्ट का आश्वासन देकर आम जनता के विभिन्न खातों से करोड़ों की धोखाधड़ी की गई।
पुलिस डायरी से
प्रकरण 1 – अज्ञात व्यक्ति द्वारा मो0 नं0 से वादी के मो0नं0 पर व्हाट्सएप मैसेज कर टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ना, इसके पश्चात विभिन्न अज्ञात व्यक्तियों द्वारा टेलीग्राम ग्रुप में सम्पर्क कर गूगल मैप पर होटल्स के पांच स्टार रेटिंग करने जिसमें प्रति रेटिंग 50 रुपये कमाने का प्रलोभन देकर आगे के कार्य का टास्क देकर 30% रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेण्ट का आश्वासन देकर विभिन्न खातों में कुल 39,87,007/-रुपये जमा करवाकर धोखाधडी करना प्रकाश में आया है टेलीग्राम के माध्यम से संचालित ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से 40 लाख रुपये (लगभग) की डिजिटल वित्तीय धोखाधड़ी की शिकायतकर्ता हरिद्वार में क्रिप्टोकरेंसी के ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का शिकार हो गया । 2 अलग-अलग साइटों पर 40 लाख रुपये का निवेश किया गया शिकायतकर्ता को अज्ञात नंबर से एक व्हाट्सएप संदेश के माध्यम से संपर्क किया। वादी को बताया गया कि 5 स्टार रेटिंग देने पर बदले में 50/- रूपये प्रति रेटिंग के हिसाब से धनराशि दी जायेगी, और धीरे – धीरे अलग-अलग साइटों पर 40 लाख रुपये का निवेश करवाकर धोखा दिया गया।
प्रकरण 2- अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाटसअप नम्बर पर पार्ट टाईम जाँब के नाम पर टेलीग्राम ग्रुप में जोडकर आगे के कार्य का टास्क देकर सभी टेलीग्राम हैंडल पर निवेश पर 30-40% के लाभ का आश्वासन देकर विभिन्न खातों में कुल 34,08,575.62 (चौतीस लाख आठ हजार पाँच सौ पिचहत्तर रुपये बासठ पैसे )जमा कराकर धोखाधडी करने का मामला प्रकाश में आया शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि पार्ट टाइम जॉब के नाम पर रु0 34,08,757.62/- की धोखाधड़ी की गयी । एक व्हाट्सएप नंबर से घर बैठे पार्ट टाइम जॉब करने के लिए एक लिंक दिया गया। लिंक को क्लिक करने पर अज्ञात अभियुक्त ने अपने आप को 99Acers का कर्मचारी बताकर धोखाधड़ी की गयी।
प्रकरण 3- अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपना नाम Maddie Madison बताते हुये मो0 नं0 से वादी के मो0नं0 पर व्हाट्सएप मैसेज कर गूगल रिव्यू पर रेटिंग कर लाभ कमाने का प्रलोभन देकर टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर आगे के कार्य का टास्क देकर विभिन्न खातों में कुल 19,41,900 /-रुपये (उन्नीस लाख इकतालीस हजार नौ सौ रुपये) जमा कराकर धोखाधडी करना।
अभियुक्तगण द्वारा नामी गिरामी कम्पनियों की फर्जी वैबसाईट बनाकर आम जनता से वट्सएप / ई-मेल / दूरभाष व अन्य सोशल साईटों के माध्यम से सम्पर्क कर स्वयं को विभिन्न नामी-गिरामी कम्पनियों के एचआर / कर्मचारी प्रतिदिन 3-8 हजार रुपये कमाने का प्रलोभन देकर जॉब ऑफर कर लिंक भेजकर टेलीग्राम एप डाउनलोड करवाकर व अपने टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ना । तत्पशचात विभिन्न यू ट्यूब वीडियो लाईक एवं सब्स्क्राईब करने के टास्क देते है तथा उसमें निवेश कर अधिक लाभ कमाने का लालच देकर धोखाधड़ी से भिन्न-भिन्न लेन देन के माध्यम से धनराशि प्राप्त करते है व धोखाधडी से प्राप्त धनराशि को विभिन्न बैक खातो में प्राप्त कर उक्त धनराशि का प्रयोग करते है। अभियुक्तगणो द्वारा उक्त कार्य हेतु फर्जी सिम, आईडी कार्ड तथा फर्जी खातों का प्रयोग कर अपराध कारित किया जाता है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245