मुख्य सचिव ने केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

गर्म पानी, स्वच्छता और सुरक्षा पर विशेष फोकस

अविकल उत्तराखंड

केदारनाथ। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने शनिवार को केदारनाथ धाम पहुंचकर आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति, यात्रियों की सुविधाओं और सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की।

उन्होंने मंदाकिनी और सरस्वती नदियों पर बने बेली ब्रिज का निरीक्षण किया । इसके बाद आस्था पथ पर बने रेन शेल्टरो में एलईडी साइनेज लगाए जाएं, ताकि यात्रियों को शौचालय, चिकित्सा सहायता और अन्य आवश्यक सेवाओं की जानकारी आसानी से मिल सके।

उन्होंने विशेष रूप से निर्देशित किया कि ठंडे मौसम को देखते हुए कतार में खड़े यात्रियों को गर्म पानी की सुविधा अवश्य दी जाए। मंदिर परिसर से लेकर सरस्वती नदी तक की स्वच्छता व्यवस्था और शौचालयों की स्थिति का भी निरीक्षण किया गया।

गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) को निर्देश दिए गए कि यात्रा मार्ग में स्थित सभी कॉटेजों की समय पर मरम्मत और साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने रुद्र प्वाइंट और घोड़ा पड़ाव में भीड़ प्रबंधन, पेयजल, चिकित्सा, विश्राम और स्वच्छता व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।

जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने जानकारी दी कि यात्रा से जुड़े सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं।
अधिकांश व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं और शेष कार्य भी यात्रा आरंभ होने से पहले पूर्ण कर लिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि पैदल मार्ग, ठहरने की सुविधा, स्वास्थ्य सेवा, संचार, विद्युत आपूर्ति और आपातकालीन व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर दी गई हैं।

पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि सुरक्षा के सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। यात्रा मार्ग पर पुलिस बल की तैनाती की जा चुकी है और नियमित निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही विस्तृत ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया गया है, ताकि यात्रा के दौरान किसी भी स्थान पर जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। आपदा प्रबंधन से जुड़ी टीमें भी यात्रा मार्ग पर सतर्क रहेंगी।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FacebookTelegramTwitterWhatsAppShare