देखें वीडियो, गोचर भूमि की रक्षा कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस कार्रवाई
अविकल उत्तराखंड
रुद्रप्रयाग। जिले के ऊखीमठ ब्लॉक की ग्राम पंचायत रुद्रपुर में अपनी गोचर भूमि की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहे ग्रामीणों पर पुलिसिया दमन का राजनीतिक दलों ने विरोध किया है।
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत रुद्रपुर की करीब छह हेक्टेयर गोचर भूमि पर वर्ष 2013 में बिना ग्राम पंचायत के एनओसी के पिटकुल द्वारा विद्युत सब स्टेशन बनाने की कवायद शुरू की गई. इसका तब से विरोध किया जाता रहा है. यह मामला हाईकोर्ट में लंबित है।
हाईकोर्ट में मामला लंबित होने के बावजूद पुलिस के दम पर ग्रामीणों के गोचर की भूमि हथियाने की कोशिश करना बेहद आपत्तिजनक है।
भाकपा माले के राज्य सचिव इंद्रेश मैखुरी ने कगा की सत्ता धारी पार्टी के नेताओं के पुत्र सरकारी जमीन पर जेसीबी चला रहे हैं, लेकिन उनपर कोई कार्रवाही नहीं हो रही है।
दूसरी ओर ग्रामीण जब अपने गोचर की भूमि बचाने के लिए खड़े हो रहे हैं तो उन पर पुलिसिया कार्रवाही की जा रही है. यह कतई स्वीकार्य नहीं हो सकती।

