अविकल उत्तराखंड
देहरादून। देशभर में चलाये जा रहे “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” कार्यक्रम के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जयन्ती से पूर्व श्रमदान के रूप श्रद्धांजली देने हेतु विशाल स्वच्छता अभियान चलाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस ने जनपद के सभी थानों, चौकियों, कार्यालयों तथा पुलिस लाइन में स्वच्छता अभियान चलाया।

स्वच्छता अभियान के तहत पुलिस द्वारा थाना/ चौकी परिसर की सफाई करते हुए अपने आस पास के क्षेत्र में बेतरतीब तरीके से सड़क, गली, रास्तों पर फेंके गये कूडे को उठाकर कूडेदान में डाला गया तथा आमजन को पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम में जनपद के सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा स्वेच्छा से श्रमदान कर लोगों से अपने आसपास स्वच्छता व सफाई रखने की अपील की गई।

