अविकल उत्तराखंड
देहरादून। प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव एस के दास का निधन हो गया। मुख्यमंत्री धामी व आईएएस एसोसिएशन ने उनके निधन पर दुख प्रकट किया है। सीएम ने ट्वीट कर कहा कि वह एक अनुभवी व कुशल प्रशासक थे। उधर, आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष आंनद वर्द्धन ने शोक संदेश जारी कर एस के दास के निधन को भारी क्षति बताया।

उन्होंने कहा कि वे कुशल प्रशासक के अलावा बेहतरीन इंसान थे।गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही गंभीर बीमारी का पता चला। जिसका दिल्ली में इलाज चल रहा था।

29 सितम्बर को सांय 5 बजे दून लाइब्रेरी व शोध केंद्र में स्वर्गीय एस जे दास को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई है।
जनहित में फैसले लेते थे दास साहब-हरक
पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि दास साहब तिवारी सरकार में मेरे मंत्री रहते राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के प्रमुख सचिव के रूप में काम कर चुके थे उनके साथ काम करने का मेरा अनुभव वास्तव में बहुत ही सुखद रहा था। वह जनहित के निर्णय लेने में बिल्कुल भी देरी नहीं करते थे। और दोनों विभागों में हम लोगों ने महत्वपूर्ण कार्यों को अंजाम भी दिया । वाकई वह एक बहुत ही होनहार ईमानदार तथा व्यवहारिक अधिकारी थे वास्तव में उनके चले जाने का दुख सभी उत्तराखंड के लोगों को है ईश्वर पुण्यात्मा को श्री चरणों में स्थान दे तथा शोक संतप्त परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें मैं ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूं।

