आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर की संशोधित कट ऑफ सूची जारी की

देखें, असिस्टेंट प्रोफेसर, इतिहास राजकीय महाविद्यालय चयन-2021 के निस्तारण आदेश

अधिमानी अर्हता विषयक सूची

अविकल उत्तराखंड

विज्ञप्ति

एतद्वारा सूचित किया जाता है कि असिस्टेंट प्रोफेसर इतिहास (HISTORY) विषयान्तर्गत साक्षात्कार हेतु अर्ह अभ्यर्थियों की संख्या निर्धारित पद के सापेक्ष 2 गुने से कम होने के कारण परीक्षा परिणाम निर्माण प्रक्रिया नियमावली-2012 के चतुर्थ संशोधन-2016 के नियम-05 में उल्लिखित प्राविधानों के क्रम में पदों के सापेक्ष ए०पी०आई० की मेरिट के आधार पर श्रेणीवार / उपश्रेणीवार अतिरिक्त अभ्यर्थियों को औपबन्धिक रूप से शार्टलिस्ट किया गया है औपबन्धिक रूप से नवीन शार्टलिस्ट अभ्यर्थियों के संबंध में सूचना आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर प्रसारित की गयी है। नवीन शार्टलिस्ट अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्र में किये गये दावों से संबंधित अभिलेख आयोग कार्यालय में दिनांक 13 सितम्बर, 2024 (शुक्रवार) तक उपलब्ध कराये जाने है। उक्त तिथि के पश्चात् प्राप्त किसी भी अभिलेख पर विचार नहीं किया जायेगा।

उक्त के अतिरिक्त असिस्टेंट प्रोफेसर (राजकीय महाविद्यालय) चयन-2021, के अन्तर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर इतिहास (HISTORY) विषय में विज्ञप्ति दिनांक 03 जून, 2024 के क्रम में अनर्ह सूची, अभ्यर्थन निरस्त सूची एवं अधिमानी अर्हता विषयक सूची के संबंध में अभ्यर्थियों को प्रत्यावेदन प्रस्तुत करने के लिए नियमानुसार 15 दिन दिनांक 18 जून, 2024 तक समय प्रदान किया गया था, जिसके सापेक्ष अभ्यर्थियों द्वारा अभिलेख प्रस्तुत किये जाने की अंतिम तिथि तक प्राप्त प्रत्यावेदनों का परीक्षण करते हुए प्रत्यावेदनों का निस्तारण मा० आयोग द्वारा कर दिया गया है, जिसके क्रम में अंतिम रूप से अनर्ह अभ्यर्थियों की सूचना एवं अधिमानी अर्हता से संबंधित सूचना आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर प्रसारित की गयी है।

यह भी सूचित किया जाता है कि अभ्यर्थियों को इस संबंध में डाक के माध्यम से पृथक से सूचना प्रदान नही की जायेगी।

देखें pdf

Down-Merit

Preferential-Qualification-list

Short-Notification

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *