अविकल उतराखंड
देहरादून। प्रसिद्ध पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा की पत्नी बिमला बहुगुणा के निधन पर सीएम समेत कई सामाजिक संगठनों ने दुख जताया। वे 92 साल की थीं।
पर्यावरण व सामाजिक चेतना जगाने में बिमला बहुगुणा ने बहुत कार्य किये। उन्हें कई पुरस्कार भी मिले।
सोशल मीडिया में श्रद्धांजलि देने का क्रम जारी है। इधर, सीएम धामी ने कहा कि सामाजिक उत्थान के प्रति आजीवन समर्पित, पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान देने वाली, स्व. सुंदर लाल बहुगुणा जी की पत्नी बिमला बहुगुणा जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है।
ईश्वर पुण्यात्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245