अविकल उत्तराखंड
देहरादून। उत्तराखंड में भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है और सभी विभागों में भ्रष्टाचार व लूट की खुली छूट अधिकारियों व कर्मचारियों को मिली हुई है। सत्ता का संरक्षण भ्रष्टाचारियों को प्राप्त है और इसकी पुष्टि स्वयं सरकार के डीजी स्तर के आला अधिकारी कर रहे हैं। यह बात एआईसीसी सदस्य एवं उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने अपने कैंप कार्यालय, ईसी रोड में मीडिया से बातचीत करते हुए कही।
धस्माना ने कहा कि डीजी होमगार्ड द्वारा कराई गई विजिलेंस जांच में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं, जिससे प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार का पैमाना स्पष्ट होता है। उन्होंने बताया कि होमगार्ड विभाग में 130 रुपये का डंडा 375 रुपये में, 500 रुपये की जैकेट 1580 रुपये में तथा 500 रुपये के जूते 1500 रुपये में खरीदे गए। यह दर्शाता है कि यहां दाल में काला नहीं, बल्कि पूरी दाल ही काली है।
उन्होंने कहा कि जब पुलिस से संबंधित एक अधीनस्थ विभाग में इस स्तर का घोटाला हो रहा है, तो अन्य विभागों में हो रहे भ्रष्टाचार का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। शिक्षा और स्वास्थ्य विभागों में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नियुक्तियां आम हो चुकी हैं। पेपर लीक और नकल जैसी घटनाओं से प्रदेश पहले ही बदनाम है और अब होमगार्ड विभाग की इस कारस्तानी से प्रदेश के भ्रष्टाचार की चर्चा पूरे देश में हो रही है।
धस्माना ने कहा कि खनन, आबकारी और भूमि घोटालों के बाद अब पुलिस और होमगार्ड महकमे में सामने आया भ्रष्टाचार इस बात की पुष्टि करता है कि प्रदेश में सरकार के संरक्षण में भ्रष्टाचार पनप रहा है। ऐसी भ्रष्टाचारी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

