प्रदेशव्यापी पुतला दहन, हाईकोर्ट जज की निगरानी में जांच की मांग
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। मसूरी स्थित जॉर्ज एवरेस्ट पार्क को गलत तरीके से बाबा रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण को लीज पर दिए जाने के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर कड़ा रुख अपनाया है। कांग्रेस ने रविवार को प्रदेशव्यापी पुतला दहन कार्यक्रम की घोषणा की है। कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि यह प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है, जिसमें 142 एकड़ जमीन मात्र एक करोड़ रुपए सालाना किराए पर 15 साल की लीज पर दी गई है, जिसे आगे और 15 साल के लिए नवीनीकृत करने का प्रावधान भी है।
धस्माना ने आरोप लगाया कि निविदा प्रक्रिया पूरी तरह से फर्जी थी, क्योंकि इसमें शामिल तीनों कंपनियां बालकृष्ण की ही हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र के इशारे पर राज्य की भाजपा सरकार पहाड़ों की जमीन औने-पौने दामों पर बाहरी लोगों को सौंप रही है। कांग्रेस ने मांग की है कि इस घोटाले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई से कराई जाए। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल जल्द ही राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन सौंपेगा और इसके बाद प्रदेशव्यापी आंदोलन चलाएगी।

15 सितंबर से “वोट चोरी विरोधी हस्ताक्षर अभियान”
उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभाओं में चलेगा अभियान
देहरादून। कांग्रेस पार्टी वोट चोरी के खिलाफ देशभर में जन आंदोलन चला रही है। इसके दूसरे चरण में 15 सितंबर से हस्ताक्षर अभियान शुरू होगा। कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि देहरादून से इस अभियान की शुरुआत होगी और प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में इसे व्यापक रूप से चलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पांच लाख लोगों से हस्ताक्षर करवाकर रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपी जाएगी। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी देशभर से एकत्रित हस्ताक्षरों को निर्वाचन आयोग को सौंपेंगे।
धस्माना ने संगठन सृजन कार्यक्रम की जानकारी भी दी और बताया कि नौ प्रशासनिक जनपदों में रायशुमारी पूरी हो चुकी है, जबकि शेष चार जनपदों का काम भी इसी माह समाप्त कर रिपोर्ट राष्ट्रीय नेतृत्व को भेजी जाएगी।
पत्रकार वार्ता में कर्नल राम रतन नेगी, जगदीश धीमान, अमरजीत सिंह और कमर सिद्दीकी भी मौजूद रहे।

