कांग्रेस का जिला पंचायत चुनावों में बड़ी जीत का दावा

प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 198 में से 138 सीटों पर कब्जा

आदर्श आचार संहिता की अवधि समाप्त

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। उत्तराखंड के 12 जिलों (हरिद्वार को छोड़कर) में संपन्न त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन–2025 में कांग्रेस ने जिला पंचायत स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 198 अधिकृत प्रत्याशियों में से 138 पर जीत दर्ज की है।
राजधानी देहरादून में कांग्रेस को विशेष सफलता मिली, जहां 16 अधिकृत प्रत्याशियों में से 12 विजयी हुए, वहीं ओपन सीटों पर भी कांग्रेस समर्थित 4 प्रत्याशी जीत दर्ज करने में सफल रहे।
रुद्रप्रयाग जिले में भी एकतरफा जीत का दावा किया गया है।

प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि गढ़वाल और कुमाऊं दोनों मंडलों में कांग्रेस को व्यापक जनसमर्थन मिला है और पार्टी 12 में से 8 से 10 जिला पंचायत बोर्ड गठित करने की स्थिति में पहुँच गई है।
कांग्रेस ने इस जीत को जनता की उम्मीदों की जीत बताते हुए भारतीय जनता पार्टी पर धनबल, सत्ता बल और राज्य निर्वाचन आयोग के दुरुपयोग के आरोप लगाए हैं।

इस बीच, त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन–2025 के सफल समापन के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता को आज 01 अगस्त 2025 की सायं 6:00 बजे से समाप्त घोषित कर दिया है। आयोग ने 21 जून और 28 जून 2025 की अधिसूचनाओं के क्रम में पंचायत चुनाव सम्पन्न कराए थे। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही और मतदान के साथ ही परिणामों की घोषणा भी तय कार्यक्रम के अनुसार सम्पन्न हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *