कांग्रेस ने ‘संविधान बचाओ रैली’ के लिए कसी कमर

30 अप्रैल को देहरादून में विशाल रैली करने की बनी रणनीति

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी आगामी 30 अप्रैल को देहरादून में प्रस्तावित ‘संविधान बचाओ रैली’ को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियों में जुट गई है। बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा की अध्यक्षता में हरिद्वार व देहरादून जनपदों के जिला व महानगर अध्यक्षों, वर्तमान विधायकों, 2022 के विधानसभा प्रत्याशियों तथा पार्षद व पार्षद प्रत्याशियों के साथ विस्तृत बैठकें की गईं।

करण माहरा ने नेताओं से कहा कि यह रैली ‘संविधान बचाओ अभियान’ की शुरुआत है, इसलिए इसकी सफलता बेहद अहम है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है। अगर समय रहते निर्णायक लड़ाई नहीं लड़ी गई, तो संविधान को गंभीर क्षति पहुंचेगी।

वरिष्ठ नेताओं ने दी जिम्मेदारियां, तय हुई रणनीति

हर विधानसभा, हर वार्ड से कार्यकर्ताओं को लाने पर जोर

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने रैली को चुनौतीपूर्ण समय में होने वाला बताया और कार्यकर्ताओं से इसे सफल बनाने की अपील की। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी राज्यभर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और संविधान समर्थकों को रैली में भाग लेने का आह्वान किया।

प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि रैली में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं की सक्रियता पर नजर रखी जाएगी ताकि समर्पित लोगों को आगे सम्मानित किया जा सके। वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सभी कार्यकर्ताओं को सुबह 10:30 बजे तक रैली स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया।

वरिष्ठ विधायक फुरकान अहमद, हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत, विधायक वीरेंद्र जाती, महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी, परवादून अध्यक्ष मोहित उनियाल, हरिद्वार जिला अध्यक्ष अमन गर्ग, जयेंद्र रमोला और विकासनगर नगरपालिका अध्यक्ष बॉबी नौटियाल ने अपने-अपने क्षेत्रों से अधिकतम कार्यकर्ताओं को लाने का भरोसा दिलाया।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FacebookTelegramTwitterWhatsAppShare