स्वर्गीय डॉ. इंदिरा हृदयेश की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने अर्पित की श्रद्धांजलि

तिवारी और बहुगुणा के बाद सबसे अनुभवी नेता थीं इंदिरा हृदयेश – धस्माना

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने स्वर्गीय डॉ. इंदिरा हृदयेश की पुण्यतिथि पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

राजनीति और प्रशासन में थी गहरी पकड़

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (संगठन) सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि डॉ. इंदिरा हृदयेश उत्तराखंड की राजनीति में हेमवती नंदन बहुगुणा और नारायण दत्त तिवारी के बाद सबसे अधिक संसदीय अनुभव रखने वाली नेता थीं। वे लोकप्रिय जननेता होने के साथ-साथ कुशल प्रशासक और सदन में फ्लोर मैनेजमेंट की विशेषज्ञ थीं।

उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण के बाद डॉ. हृदयेश अंतरिम विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल की नेता बनीं। पहली निर्वाचित सरकार में उन्हें लोक निर्माण और संसदीय कार्य मंत्री बनाया गया। तीसरी विधानसभा में वे वित्त मंत्री रहीं और चौथी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में रहीं। उनका पूरा जीवन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत रहा है।

कांग्रेस नेताओं ने जताया सम्मान

श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे। इनमें शामिल रहे –
प्रदेश महासचिव राजेंद्र शाह,
जगदीश धीमान,
श्रम प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिनेश कौशल,
एससी, एसटी व ओबीसी प्रकोष्ठ के समन्वयक सी.पी. सिंह,
प्रदेश प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह,
शीशपाल सिंह बिष्ट,
महिला कांग्रेस की महामंत्री सुशीला शर्मा,
निधि नेगी,
सूरज क्षेत्री आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *