नेता प्रतिपक्ष के भाषण पर छेड़छाड़ पर कांग्रेस खफा

देखें वीडियो- आर्य के भाषण के अंशों में छेड़खानी से गरमाई सियासत

कांग्रेस का हाथ डेमोग्राफी चेंज करने वालों के साथ- भाजपा

देहरादून। मतदान की पूर्व संध्या पर भाजपा व कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष के वायरल वीडियो पर भिड़ गयी।

कांग्रेस ने कहा कि भाजपा ने वीडियो में छेड़छाड़ की है। और भाषण के अंश बदलकर वीडियो वायरल कर दिया।

कांग्रेस सोशल मीडिया प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा उत्तराखंड में होने वाले चुनावों में जनता को भ्रमित करने के लिए यशपाल द्वारा दिए गए भाषण के अंशों को तोड़-मरोड़कर पेश करने की निंदा की है।

विकास नेगी ने कहा, भाजपा द्वारा जनता को भ्रमित करने के लिए श्री यशपाल जी द्वारा दिए गए भाषण के अंशों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। यह निंदनीय हरकत है ।

उन्होंने कहा, ” भाजपा को पता है कि वे चुनाव में हार रहे हैं, इसलिए वे जनता को भ्रमित करने के लिए इस तरह की हरकतें कर रहे हैं। लेकिन हमें लगता है कि जनता भाजपा की इन हरकतों को समझ रही है और उन्हें सबक सिखाएगी।”

विकास नेगी ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मामले में चुनाव आयोग में औपचारिक शिकायत दर्ज कराएगी और भाजपा के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगी।

नेता प्रतिपक्ष का समुदाय विशेष के पक्ष मे धार्मिक नारे तुष्टिकरण की पराकाष्ठा: चौहान

अविकल उत्तराखंड

देहरादून । भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि निकायों मे बुरी तरह हार की आशंका से भयभीत उसके नेता अब समुदाय विशेष के धार्मिक नारे लगा रहे हैं।

चौहान ने एक कार्यक्रम मे नेता प्रतिपक्ष द्वारा चुनावी सभा में जय इस्लाम के नारे को उन्होंने तुष्टिकरण की पराकाष्टा बताते हुए कहा कि ऐसे बयान साबित करते हैं कि कांग्रेस का हाथ, डेमोग्राफी चेंज की साजिश रचने वालों के साथ है।

उन्होंने कहा कि अपने पार्टी उम्मीदवार की निश्चित हार जानते हुए दिया गया उनका यह बयान, तुष्टिकरण नीति की पराकाष्ठा है। इस्लाम के इस गुणगान से कांग्रेस का सनातन और हिंदुत्व विरोधी चेहरा एक बार फिर से सामने आ गया है। चुनाव जीतने के लिए जय भारत और जय उत्तराखंड के साथ धर्म विशेष के जयकारे को देवभूमि की जनता देख और सुन रही है। इससे चंद दिन पहले, इनके सांसद मसूद भी लव जिहाद और लैंड जिहाद के खिलाफ कार्यवाही पर मुस्लिम समाज को उकसाने के लिए, खून पानी होने वाले जैसे बयान दे चुके हैं। कांग्रेस के एक जिलाध्यक्ष सार्वजनिक मंच पर चुनाव नतीजे आने के बाद निपटने की बात कहते नजर आए है। इस तरह के तमाम बयानों से स्पष्ट होता है कि कांग्रेस पार्टी, डेमोग्राफी बदलने की साजिश रचने वालों के पूरी तरह साथ है।

उन्होंने कहा कि देश और दुनिया में तो कांग्रेस पार्टी का शीर्ष नेतृत्व और सहयोगी दल, सनातन को समाप्त करने और अपमान करने की प्रतिबद्धता जता चुका है, लेकिन सनातनियों की पवित्र भूमि उत्तराखंड में राजनीति करने वाले इस पार्टी के नेता ऐसे बयान दे रहे हैं दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि इससे पहले पूर्व सीएम मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने, नमाज की छुट्टी करने, गौकशी करने वालों के सहयोग का वादा करते रहे हैं। केदारनाथ में चुनाव हो तो यह लोग देश दुनिया में श्री केदारपुरी की प्रतिष्ठा को लेकर भ्रम फैलाते हैं और फिर झूठ आधारित प्रतिष्ठा यात्रा निकालते हैं। कांग्रेस पार्टी के स्थानीय नेताओं को धर्मांतरण कानून से दिक्कत होती है तथा अवैध धार्मिक कब्जे के खिलाफ कार्यवाही स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं और दंगारोधी कानून का विरोध करते हैं। यूसीसी का विरोध करते हैं। बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि देवभूमि में रहते हुए, ये हर उस कार्य का विरोध करते हैं जिससे सनातन की प्रतिष्ठा, संरक्षण और संवर्धन में वृद्धि हो।

उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वर्ग विशेष के वोट बैंक के लालच में न जाने से कांग्रेस इस स्तर की राजनीति कर रही है।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FacebookTelegramTwitterWhatsAppShare