पंचायत चुनावों में धांधली का कांग्रेस करेगी विरोध

भाजपा समर्थित प्रत्याशी दो-दो जिलों के मतदाता,कोई एक्शन नहीं-कांग्रेस

प्रीतम सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह बर्नाड जिला पंचायत सीट से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आरोप लगाया कि भाजपा देश और प्रदेश में संवैधानिक संस्थाओं को नष्ट और भ्रष्ट करने में जुटी है। मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग पर सत्ता का दबाव है, जिससे पंचायत चुनाव निष्पक्ष नहीं हो पा रहे।

धस्माना ने बताया कि कांग्रेस ने पहले ही आयोग को ज्ञापन देकर निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की थी, लेकिन आयोग रोज अपने बयान बदल रहा है।

भाजपा समर्थित कई उम्मीदवारों के नामांकन त्रुटिपूर्ण हैं और कई के नाम दो-दो जिलों की मतदाता सूची में दर्ज हैं, फिर भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पंचायत चुनावों में गड़बड़ी हुई तो कांग्रेस बूथ स्तर तक आंदोलन करेगी।

इस मौके पर उन्होंने बर्नाड (वात्सिल) जिला पंचायत सीट से अभिषेक सिंह और मंगरोली से वीरेंद्र सिंह को कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया। अभिषेक पूर्व मंत्री गुलाब सिंह के पौत्र और पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह के पुत्र हैं।

पत्रकार वार्ता में प्रदेश श्रम प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिनेश कौशल भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *