पुलिस का व्यवहार अमानवीय-रंजीत रावत, पूर्व विधायक
देखें वीडियो, रुद्रपुर में महिला कांग्रेस का प्रदर्शन
अविकल उत्तराखंड
रामनगर। महिलाओं पर बढ़ते अत्याचारों, बलात्कारों के विरोध में महिला हितों की आवाज बुलंद करने के लिए रुद्रपुर में महिला कांग्रेस द्वारा आयोजित शांतिपूर्ण प्रदर्शन में प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला के साथ धामी सरकार की पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्ण व्यवहार किए जाने के विरोध में गुस्साई कांग्रेस ने सड़कों पर उतरने का ऐलान किया है।
पार्टी कार्यालय में पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस नेता ने पुलिस के व्यवहार को अमानवीय बताते हुए कहा कि उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बढ़ते महिला अपराधों पर रोक लगाने में असफल साबित हुई है। इसके अलावा वह पुलिसिया दमन के बूते विरोधकी आवाजों को कुचलने का भी प्रयास कर रही है। लेकिन पार्टी कार्यकर्ता पुलिस दमन से डर कर चुप नहीं बैठेंगे।
रुद्रपुर में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा पार्टी नेताओं पर की गई बर्बरता के दोषियों के खिलाफ यदि प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर भाजपा सरकार की नींद हराम कर देंगे। इस दौरान पत्रकार वार्ता में अनिल अग्रवाल खुलासा, विनय पलाडिया आदि मौजूद रहे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245