कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखा शिकायती पत्र

केदारनाथ उपचुनाव- भाजपा पर ढोलक, चिमटे व साड़ियां बांटने का आरोप

सरकारी वाहनों में ढोयी जा रही भाजपा की चुनाव सामग्री -कांग्रेस

अविकल उत्तराखंड

देहरादून । केदारनाथ उपचुनाव में सत्तापक्ष पर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लगातार चस्पा हो रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने भाजपा पर चुनाव को प्रभावित करने की दृष्टि से महिला मंगलदलों को साडियां, ढोलक, चिमटे बांटे जाने व युवा मंगलदलों को खेल सामग्री बांटे जाने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है।

माहरा ने सरकारी वाहनों के दुरूपयोग करने पर आचार संहिता के नियमों के तहत कार्रवाई किये जाने तथा सामग्री के वितरण पर रोक लगाये जाने की मांग की है। मुख्य निर्वाचान अधिकारी को लिखे शिकायती पत्र में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि वर्तमान में उत्तराखंड के जनपद रुद्रप्रयाग की केदारनाथ विधानसभा में उपचुनाव गतिमान है । और विधानसभा क्षेत्र में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है ऐसे में उत्तराखण्ड सरकार की पट्टिका लगी कई सरकारी गाडियों को विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में देखा गया है जिनकी सरकारी नाम पट्टिकाओं को सफेद कागज से ढकने की नाकाम कोशिश भी की गई है।
इससे ऐसा प्रतीत होता है कि सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा उपचुनाव के दौरान सरकारी वाहनों का खुलकर दुरूपयोग किया जा रहा है, जोकि आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है।

करन माहरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की राज्य सरकार द्वारा एक ओर जहां सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर भाजपा के पक्ष में काम करने का दबाव बनाया जा रहा है वहीं सरकार के मंत्रियों व भाजपा नेताओं द्वारा उत्तराखण्ड सरकार की पट्टिका लगे सरकारी वाहनों के माध्यम से अपनी पार्टी के प्रत्याशी की चुनाव प्रचार सामग्री को पहुंचाने के लिए दुरूपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर सत्ताधारी दल के पक्ष में प्रचार करने का दबाव बनाया जा रहा है तथा सरकारी वाहनों का उपयोग सत्ताधारी पार्टी के चुनाव प्रचार में किया जा रहा है उससे चुनाव की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता पर प्रश्नचिन्ह लगता है। उपचुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए सरकारी वाहनों का दुरूपयोग किये जाने पर कांग्रेस पार्टी अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज करती है तथा मांग करती है कि सरकारी वाहनों के विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए।

करन माहरा ने चुनाव आयोग से मांग की है कि इस मामले का संज्ञान लेते हुए उक्त सरकारी वाहनों के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के नियमों के तहत कार्रवाई की जाय तथा सरकारी वाहनों के विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण पर तत्काल रोक लगाई जाय।

एक अन्य शिकायती पत्र में करन माहरा ने कहा कि सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा विधानसभा क्षेत्र में मतदान को प्रभावित करने की नीयत से विभिन्न गांवों में महिला मंगलदलों को ढोलक, चिमटा, साडियां तथा युवाओं को खेल सामग्री का वितरण किया जा रहा है, जो कि आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सत्ताधारी दल द्वारा स्थानीय जनता विषेशकर महिलाओं एवं युवाओं को लालच देकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान के लिए माहौल बनाया जा रहा है उससे चुनाव की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता पर प्रश्नचिन्ह लगता है।

करन माहरा ने कहा कि सत्ताधारी दल द्वारा उपचुनाव के दौरान इस प्रकार की सामग्री का वितरण कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने पर कांग्रेस पार्टी अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज करती है तथा मांग करती है कि इस प्रकार की सामग्री के वितरण पर तुरंत रोक लगाई जाय तथा स्थानीय प्रशासन को आदर्श चुनाव आचार संहिता के नियमों का कड़ाई से पालन करवाये जाने हेतु निर्देशित किया जाय।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *