अविकल उत्तराखंड
देहरादून। नेशनल डॉक्टर्स डे पर कांग्रेसजनों ने सराहनीय मेडिकल सेवा देने के लिए दून मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाक्टर आशुतोष सयाना, डाक्टर अंकुर पांडे एवं डाक्टर एम के पंत को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार एवं पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि नेशनल डॉक्टर्स डे का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही साथ जीवन देने वाले डॉक्टरों के प्रति सम्मान व्यक्त करना है। उन्होंने कहा कि सराहनीय कार्य करने के लिए चिकित्सकों को सम्मानित करना अपने आप में एक उल्लेखनीय कार्य है।
इस अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी के राकेश पंवार, निखिल कुमार सहित अन्य कांग्रेस जन शामिल रहे।

