एफआरआई में होगा भारतीय वन सेवा परिवीक्षार्थियों का दीक्षांत समारोह

मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष न्यायमूर्ति वी. रामसुब्रमण्यन होंगे मुख्य अतिथि

अविकल उत्तराखंड

देहरादून । इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी, देहरादून का वार्षिक दीक्षांत समारोह 30 जुलाई को वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) के ऐतिहासिक दीक्षांत हॉल में आयोजित होगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति वी. रामसुब्रमण्यन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और प्रशिक्षु अधिकारियों, संकाय सदस्यों एवं अतिथियों को संबोधित करेंगे।

इस बार 111 परिवीक्षार्थी अधिकारी दीक्षांत समारोह में उत्तीर्ण होंगे, जिनमें से 109 भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के हैं, जिनमें 22 महिला अधिकारी भी शामिल हैं। शेष 2 अधिकारी भूटान वन सेवा से हैं।

मध्य प्रदेश को सर्वाधिक 17 अधिकारी, जबकि उत्तराखंड को 3 अधिकारी प्राप्त होंगे।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी का यह समारोह भारतीय वन सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों के सफल प्रशिक्षण का प्रतीक है। यह अकादमी देश के वनों और प्राकृतिक संसाधनों के सतत संरक्षण के लिए भावी नेतृत्व तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, जिसमें जैव विविधता संरक्षण, पारिस्थितिकीय संतुलन और सतत विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *