कॉलोनियल पुलिसिंग सिस्टम से भारतीय पुलिस सिस्टम की ओर आना आवश्यक
पुलिस और सीएपीएफ के बीच समन्वय पर मंथन
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। 49वीं अखिल भारतीय पुलिस साइंस कांग्रेस के चतुर्थ सत्र में पुलिस और सीएपीएफ के बीच समन्वय (Coordination between Police and CAPFs) पर हुई चर्चा में Shri S.K. Sabat, IPS, DG Prisons, UP ने शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु राज्य पुलिस बल एवं सीएपीएफ के बीच परस्पर समन्वय पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि कुम्भ जैसे विश्व प्रसिद्ध मेले में प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था, यातायात एवं भीड़ प्रबन्धन पुलिस और सीएपीएफ के बीच समन्वय का एक सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है।
Additional Deputy Director, Subsidiary Intelligence Bureau ने देश की सीमा पर राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल एवं बीएसएफ के बीच समन्वय पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सीमा पर अपराध से निपटने, सूचनाओं के आदान-प्रदान, सामाजिक व्यवस्था बनाने एवं आतंरिक सुरक्षा के लिए आपसी समन्वय काफी महत्वपूर्ण है। उन्होने पंजाब पुलिस एव ंबीएसएफ के संयुक्त ऑपरेशनों के बारे में बताया, जिसमें क्रॉस बार्डर तस्करी तथा ड्रोन से ड्रग्स और आर्म्स की तस्करी की बढ़ती चुनौतियों के बारे में बताया। साथ ही इसे रोकने के लिए संयुक्त ऑपरेशन एवं बार्डर एरिया में जागरूकता व सतर्कता बढ़ाने पर जोर दिया।
Vinod Kumar Trivedi Dy. Commandant Parliament Duty Group, CRPF & Shri Akash Saxena, Assistant Commandant, CISF ने कहा कि अमृत काल में पुलिस बल को कॉलोनियल पुलिसिंग सिस्टम से भारतीय पुलिस सिस्टम की ओर आना आवश्यक है। इसके लिए पुलिस को संवेदनशील, सुशासित और तकनीकी रूप से दक्ष होना आवश्यक है। कानून एवं शान्ति व्यवस्था स्थापित करने के लिए पुलिस एवं सीएपीएफ के मध्य बेहतर समन्वय अपनाने पर जोर दिया।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245