हरिद्वार में जल्दी ही रणजी व अन्य चैंपियनशिप में खेलेंगे क्रिकेट सितारे

प्रेस क्लब हरिद्वार में अंशुल सिंह ने गिनाई प्राधिकरण की उपलब्धियां

अविकल उत्तराखंड

हरिद्वार। प्रेस क्लब हरिद्वार की ओर से आयोजित संवाद कार्यक्रम में पत्रकारों ने रुड़की हरिद्वार विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह से संवाद किया। संवाद कार्यक्रम के अवसर पर उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने प्राधिकरण की उपलब्धियां भी गिनवाई। उन्होंने बताया कि अब जल्दी ही हरिद्वार के भला इंटर कॉलेज के क्रिकेट मैदान में रणजी ट्रॉफी तथा अन्य ट्रॉफी के प्रथम श्रेणी के क्रिकेट मैच में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी खेलेंगे। जल्दी-जल्दी प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह दिल्ली जाकर क्रिकेट के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण समझौते पर दस्तख़त करने जा रहे हैं।

प्रेस क्लब सभागार में आयोजित संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रुड़की हरिद्वार विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह, प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी और महासचिव दीपक मिश्रा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रुड़की हरिद्वार विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने कहा कि दूसरी बार प्रेस क्लब में आमंत्रित किया है। कहा कि शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में विकास करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। एचआरडीए की ओर से नारसन बॉर्डर पर भव्य स्वागत द्वार बनाया जा रहा है। जिसका डेढ़ साल से निर्माण कार्य चल रहा है और अब अंतिम चरण में है। जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा। यह प्रयोग सफल रहा तो अन्य बॉर्डर पर भी स्वागत द्वार बनाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि कहा कि कांवड़ पटरी पर ग्रीनरी और पेड़ पौधे लगाने के लिए यूपी सिंचाई विभाग को पत्र लिखे गए हैं। डामकोठी का भव्य सौंदर्यीकरण किया जाएगा और उसके आसपास पेड़ पौधे लगाए जाएंगे। कहा कि एचआरडीए की ओर से बनाए गए अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम में वेटरन चैंपियनशिप का सफल आयोजन किया। बरसात के दौरान अन्य कई प्रेक्टिस पिच और बनाई जाएंगी। स्टेडियम में पवेलियन बनाने के लिए भी भारत सरकार को पत्र लिखा गया है। पवेलियन बनने के बाद रणजी ट्रॉफी जैसे आयोजन भी हरिद्वार में कराए जाएंगे। स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स में खिलाड़ियों के लिए विशेष छूट दी जा रही है। आसपास के स्कूलों के 100 बच्चों को निःशुल्क अभ्यास कराया जाएगा।

बच्चों को खेल का सामान और ड्रेस भी दी जाएंगी। इसके अलावा शंकराचार्य चौक पर फ्लाईओवर के नीचे आज लोग स्पोर्ट्स जोन में खेल रहे हैं, जिसे देखकर अच्छा लगता है। भूपतवाला में इसी तरह स्पोर्ट्स जोन और पार्किंग भी डेवलप कराने की योजना गतिमान है। एचआरडीए ने रोड़ीबेलवाल पार्किंग बनाकर पूरे क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। हरिद्वार मास्टर प्लान में उस क्षेत्र को और भी ज्यादा विकसित किया जाएगा। विकास की योजनाएं स्कूलों में चलाई जाएंगी। ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर लाइट लगाई जा रही हैं और पार्क भी विकसित किए जा रहे है। इस योजना में जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों को भी शामिल किया जाएगा। अगले दो महीने में गांवों में भी खेल के मैदान बनाए जाएंगे। जिसमें गांव के युवा खेल के साथ साथ अग्निवीर जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। विभिन्न आवासीय योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। इस दौरान पत्रकारों ने उनसे संवाद किया। संवाद के दौरान उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने सभी पत्रकारों की ओर से पूछे गए सवालों का जवाब दिया गया।

प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी ने कहा कि रुड़की हरिद्वार विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए सराहनीय कार्य किया है। प्राधिकरण की ओर से सुबह वॉक करने वाले लोगों के लिए नहर पटरी को सुंदर बनाया गया है। जहां अब सुबह वॉक करने वाले लोग नहर पटरी पर दिखाई देते हैं। अधिकतर लोग मॉर्निंग वॉक के लिए नहर पटरी पर पहुंच रहे हैं। कहा कि प्राधिकरण की ओर से प्रेस क्लब के सौंदर्यीकरण के लिए कार्य किया जा रहा है। पूरे उत्तराखंड में हरिद्वार प्रेस क्लब सबसे बड़ा क्लब है।

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार डॉ शिव शंकर जायसवाल, गुलशन नैयर,आदेश त्यागी, डॉ रजनीकांत शुक्ला, बृजेंद्र हर्ष,सुनील दत्त पांडेय, संजय आर्य, संजय रावल, अविक्षित रमन, रामचन्द्र कन्नौजिया, राहुल वर्मा , विक्रम छाछर, योगेंद्र सिंह मावी,बालकृष्ण शास्त्री, कुलभूषण शर्मा,सुनील पाल, प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष संदीप शर्मा, उपाध्यक्ष महेश पारीक, सचिव हिमांशु द्विवेदी, सचिव मुकेश वर्मा, कार्यालय प्रभारी बाल कृष्ण शास्त्री, प्रचार सचिव तनवीर अली, सांस्कृतिे‍‌‍क सचिव आशु शर्मा,अमित शर्मा, अमित गुप्ता, एस नवाज, सुरेंद्र शर्मा एडवोकेट,दयाशंकर,रविंद्र पाल सिंह,पुलकित शुक्ला आदि मौजूद थे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FacebookTelegramTwitterWhatsAppShare