तीन से पांच नवंबर को दून के वेल्हम बॉय स्कूल में होगा क्राइम लिटरेचर फेस्टिवल ऑफ इंडिया
जानेमाने लेखक, फिल्म निर्माता, कलाकार और पुलिस अधिकारी भाग लेंगे फेस्टिवल में
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। क्राइम लिटरेचर फेस्टिवल ऑफ इंडिया का आयोजन प्रसिद्ध वेल्हम बॉय स्कूल में किया जाएगा। यह देश का पहला ऐसा साहित्य समारोह है जो केवल अपराध से सम्बंधित किताब एवं फिल्मों पर आधारित है। समारोह में जानेमाने लेखक, फिल्म निर्माता, कलाकार और पुलिस अधिकारी भाग लेंगे। इस समारोह का मुख्य उद्देश्य यह है कि नागरिक इस बात को जान सके कि अपराध होने के पीछे कौन लोग है, अपराधियों की मानसिक स्थिति क्या होती है वह यह जान सके कि अपराध से निपटने के लिए क्या रणनीति कारगर हो सकती है।
अपराध साहित्य पढ़ने में अपराध से जुड़े कई प्रों के उत्तर मिल जाते है। साहित्यकार जब अपनी जानकारियों का साझा करेंगे। नागरिक किस प्रकार पुलिस के साथ मिलकर अपराधियों का सामना कर सकते हैं,इस पर भी मंथन होगा। अपराध पर आधारित साहित्य आदिकाल से लिखा जा रहा है। हाल के दिनों में अनेक बहुत फिल्में और वेब सीरीज दर्शकों ने पसंद की हैं। फिल्म हस्तियों की मौजूदगी में लेखक अपनी किताबों की बात करेंगे । समारोह में भाग लेने के लिए नामी-गिरामी हस्तियां आ रही है । लेखकों में एस. हुसैन जैदी,निर्देशक सुजॉय घोष, राजश्री देशपांडे, विभूति नारायण राम आदि हस्तियां भाग लेंगी। क्राइम लिटरेचर फेस्टिवल ऑफ इंडिया उन सभी श्रोताओं के लिए है जो अपराध सम्बंधित साहित्य और फिल्मों में रुचि रखते हैं।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245