स्वास्थ्य सचिव ने अस्पताल संचालन व स्टाफ तैनाती के दिए निर्देश
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार से भेंट कर डाकपत्थर स्थित 50 बेड के संयुक्त चिकित्सालय को शीघ्र संचालित किए जाने का आग्रह किया। इस पर सचिव ने महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य को 8 जुलाई 2025 तक प्रस्ताव प्रस्तुत कर चिकित्सालय शुरू करने और मैनपॉवर की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मोर्चा के निरंतर प्रयासों से 15 मई 2025 को चिकित्सालय भवन स्वास्थ्य विभाग को हस्तगत हो चुका है। लगभग 13 करोड़ की लागत से वर्ष 2021 में स्वीकृत यह भवन उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम द्वारा एक वर्ष पूर्व ही बनकर तैयार हो चुका था, लेकिन अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा इसे स्वास्थ्य विभाग को सौंपने में कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। मोर्चा ने हस्तांतरण को सुनिश्चित कर जनता की मेहनत की कमाई को व्यर्थ होने से बचाया।

मोर्चा अध्यक्ष नेगी ने कहा कि विकासनगर क्षेत्र में अधिकांश निर्माण कार्य केवल कमीशनखोरी के उद्देश्य से कराए जा रहे हैं, आमजन की सुविधा को लेकर कोई जवाबदेही नहीं है। ऐसे दलाल रूपी नेताओं के विरुद्ध मोर्चा ने अभियान छेड़ रखा है।
नेगी ने कहा कि यदि इस अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं शुरू होती हैं, तो उप-जिला चिकित्सालय विकासनगर का भार कम होगा और डाकपत्थर सहित आसपास के क्षेत्रवासियों को भी राहत मिलेगी। आज गरीबों को इलाज के लिए महंगे प्राइवेट अस्पतालों में भटकना पड़ रहा है, जो निंदनीय है।
मोर्चा ने स्वास्थ्य मंत्री को भी चेताया है कि यदि स्वास्थ्य सेवाओं पर शीघ्र ध्यान नहीं दिया गया, तो मोर्चा उनके आवास पर धरना देगा। मोर्चा को विश्वास है कि यह चिकित्सालय शीघ्र जनता को समर्पित होगा और स्वास्थ्य सेवाएं प्रारंभ की जाएंगी।

