नब्बे साल पुराने सेंट जोजेफ एकेडमी को आवंटित नजूल भूमि को फ्रीहोल्ड करने पर रोक
देखें आदेश, सचिवालय विस्तार व पार्किंग के उपयोग में लायी जाएगी
राजपुर रोड स्थित सेंट जोजेफ स्कूल के बाबत सचिव ने जारी किया आदेश
अविकल थपलियाल
देहरादून। राजपुर रोड स्थित शहर के प्रसिद्ध व 1934 में स्थापित सेंट जोजेफ स्कूल को आवंटित नजूल की भूमि को अब फ्री होल्ड नहीं किया जाएगा।
सचिवालय के विस्तारीकरण व पार्किंग की समस्या को देखते हुए स्कूल को आवंटित नजूल जमीन को फ्रीहोल्ड करने पर रोक लगा दी गयी है।
प्रशासन की टीम ने मंगलवार को स्कूल परिसर में जाकर जमीन की नपत भी की।
शासन में सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने इस आशय का आदेश जारी करते हुए डीएम दून की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया है। समिति में नगर आयुक्त, उपाध्यक्ष एमएमडीए व एसपी यातायात को सदस्य बनाया गया है।
सचिव की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए सुभाष रोड़ एवं राजपुर रोड़ के मध्य यूकेलिप्टिस रोड़ से सेन्ट जोजफ स्कूल तक की नजूल भूमि को चिन्हित किया जाना है।
गौरतलब है कि नब्बे साल पुराने नामी गिरामी सेंट जोजेफ स्कूल के खेल का मैदान समेत अन्य हिस्सा नजूल भूमि के अंतर्गत है। इस भूमि को जनहित के उपयोग में लाये जाने के सरकार के फैसले से सरगर्मी बढ़ गयी है।
जानें स्कूल के बारे में
St. Joseph’s Academy, Dehradun is a co-educational Indian Certificate of Secondary Education school in Dehradun, the capital of the state of Uttarakhand in India. Founded in 1934, the school is governed by the Society of the Brothers of St. Patrick.
सेंट जोसेफ अकादमी, देहरादून भारत में उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून में एक सह-शैक्षिक भारतीय माध्यमिक शिक्षा प्रमाणपत्र स्कूल है। 1934 में स्थापित, यह स्कूल सोसाइटी ऑफ़ द ब्रदर्स ऑफ़ सेंट पैट्रिक द्वारा शासित होता है। यह देहरादून शहर के मध्य में मुख्य मार्ग राजपुर रोड पर स्थित है।
देखें आदेश-
नियोजन विभाग, उत्तराखण्ड शासन के शासनादेश संख्या-49/विविध/ रा०यो०आ०/2011-12, दिनांक: 17.01.2012 द्वारा उत्तराखण्ड सचिवालय परिसर के विस्तारीकरण के दृष्टिगत देहरादून शहर के अन्तर्गत सचिवालय परिसर के समीपस्थ सुभाष रोड़ एवं राजपुर रोड़ के मध्य यूकेलिप्टिस रोड़ से सेन्ट जोजफ स्कूल तक की नजूल भूमि को सचिवालय परिसर हेतु भविष्य की आवश्यकताओं के दृष्टिगत लीज की भूमि को आगे न बढाये जाने तथा ऐसी भूमि को फ्रीहोल्ड न किये जाने हेतु रोक लगा दी गयी थी।
2. सचिवालय परिसर के समीपस्थ सुभाष रोड़ एवं राजपुर रोड़ के मध्य यूकेलिप्टिस रोड़ से सेन्ट जोजफ स्कूल तक की नजूल भूमि, जिसमें सेंट जोजफ एकेडमी को आवंटित नजूल भूखण्ड संख्या-266 भी सम्मिलित है में से सुभाष रोड की ओर सचिवालय परिसर तथा एस्लेहॉल से राजपुर रोड की ओर यातायात के घनत्व के दृष्टिगत आम जनमानस के उपयोगार्थ पार्किंग हेतु एस्लेहॉल, सचिवालय परिसर सुभाष रोड़ एवं राजपुर रोड की ओर नजूल भूमि की उपलब्धता को चिन्हित करने हेतु निम्नवत् जांच समिति का गठन किया जाता है।
1. जिलाधिकारी, देहरादून- अध्यक्ष।
2. नगर आयुक्त, नगर निगम, देहरादून सदस्य।
3. उपाध्यक्ष, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण, देहरादून सदस्य।
4. पुलिस अधीक्षक, यातायात, देहरादून सदस्य।
3. उक्तानुसार गठित जांच समिति द्वारा स्थलीय निरीक्षण के उपरान्त नजूल भूमि के चिन्हीकरण से सम्बन्धित रिपोर्ट शासन को तीन दिवस में प्रस्तुत की जायेगी।
4. उपाध्यक्ष, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण, देहरादून द्वारा जांच समिति को जांच हेतु आवश्यक सुसंगत समस्त अभिलेख उपलब्ध कराये जायेंगे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245