देहरादून। आज की डिजिटल दुनिया में जहां हर दिन नया कुछ सीखने और जानने को मिलता है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो इस जानकारी को दूसरों तक पहुंचाने का जिम्मा खुद उठाते हैं। दीपक सिंह बिष्ट उन्हीं में से एक हैं।
उत्तराखंड से आने वाले दीपक ने “Deepak Technical Bazaar” के नाम से एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म खड़ा किया है, जहां तकनीक को सरल भाषा में समझाया जाता है। उनकी खास बात यह है कि वे किसी बड़े कॉरपोरेट या ब्रांड से नहीं जुड़े हैं, बल्कि उन्होंने अपने दम पर अपनी पहचान बनाई है।
दीपक ने शुरुआत एक सामान्य ब्लॉग और यूट्यूब चैनल से की थी। उनके वीडियो और लेख मोबाइल तकनीक, डिजिटल टूल्स, और इंटरनेट से जुड़ी समस्याओं के आसान समाधान प्रदान करते हैं। उन्होंने हमेशा कोशिश की है कि आम इंसान भी तकनीकी चीजों को समझ सके और उसका सही उपयोग कर सके।
जहां अधिकतर लोग केवल लाइक और फॉलोअर्स बढ़ाने में लगे होते हैं, वहीं दीपक का मकसद लोगों को सिखाना और उन्हें डिजिटल रूप से सशक्त बनाना रहा है। उन्होंने ना केवल हज़ारों लोगों को डिजिटल स्किल्स सिखाई हैं, बल्कि अपने काम से यह भी दिखाया है कि समर्पण और ईमानदारी से किया गया प्रयास कभी व्यर्थ नहीं जाता।
आज दीपक सिंह बिष्ट का नाम उन चुनिंदा युवाओं में लिया जा रहा है जो सोशल मीडिया पर सिर्फ मौजूद नहीं हैं, बल्कि समाज में बदलाव लाने के लिए उसका सही उपयोग कर रहे हैं।
उनका सफर यह साबित करता है कि अगर इरादे मजबूत हों और नीयत साफ, तो बड़ी उपलब्धियों के लिए किसी बड़े बजट की नहीं, बल्कि बड़े सोच की ज़रूरत होती है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245