देखें, नये डीजीपी का आदेश
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। आईपीएस दीपम सेठ उत्तराखण्ड के नये डीजीपी बने। 1995 बैच के आईपीएस को हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एसएसबी से रिलीव किया था।
आज यहां जारी आदेश में कहा गया कि अभिनव कुमार, आई.पी.एस-1996 को पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड के अतिरिक्त प्रभार से अवमुक्त करते हुए दीपम सेठ, आई.पी.एस.-1995 को पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड के पद पर नियुक्त किया जाता है।
बीते साल 30 नवंबर को आईपीएस अभिनव कुमार को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया था। अब दीपम सेठ स्थायी डीजीपी के तौर पर कार्य करेंगे।
कार्यालय-ज्ञाप
मा० उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा रिट याचिका संख्या 310/1996 प्रकाश सिंह एवं अन्य बनाम यूनियन ऑफ इण्डिया में पारित निर्णय दिनांक 22.09.2006 के अनुक्रम में उत्तराखण्ड राज्य में पुलिस महानिदेशक के पद पर नियुक्ति हेतु नामों का पैनल तैयार किये जाने के सम्बन्ध में संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा दिनांक 30.09.2024 को सम्पन्न Empanelment Committee Meeting में पुलिस महानिदेशक के पद पर नियुक्ति हेतु नामों का पैनल उपलब्ध कराया गया है।
2- उक्त के कम में शासन द्वारा सम्यक् विचारोपरान्त श्री अभिनव कुमार, आई.पी.एस-1996 को पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड के अतिरिक्त प्रभार से अवमुक्त करते हुए श्री दीपम सेठ, आई.पी.एस.-1995 को पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड के पद पर नियुक्त किया जाता है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245