देहरादून- आनंदम रेस्टोरेंट के बाथरूम में मोबाइल छिपाकर बनाया महिला का वीडियो 

देखें हंगामा, आरोपी युवक को लिया गया हिरामत में 

रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ भी दर्ज हुआ मुकदमा

छिपाए गए मोबाइल की रिकॉर्डिंग पुलिस के कब्जे में 

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। दून के प्रसिद्ध रेस्टोरेंट आनंदम के वाश रुम में महिला ग्राहक का चोरी छिपे वीडियो बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

15 अगस्त रात्रि की यह घटना बताई जा रही है। रेस्टोरेंट में गईं महिला का चोरी छिपे वीडियो बनाया गया। वॉशरूम में छिपाकर रखे कैमरे का पता लगने पर महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। और खरी खोटी सुनाई।

छिपकर बनाई गई महिला की वीडियो फुटेज भी बरामद हुई है। मामला 15 अगस्त को चकराता रोड पर बल्लूपुर चौक से पहले पेट्रोल पंप के पास एक रेस्टोरेंट का है। मामले का खुलासा होते ही बीती शाम रेस्टोरेंट में बैठी महिलाओं और कुछ प्रतिष्ठित लोगों ने इसका जमकर विरोध किया और हंगामा किया। मामला बढ़ते ही रेस्टोरेंट का मालिक भी मौके पर पहुंचा। वहीं पुलिस भी जांच-पड़ताल में जुट गई है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर कैंट पुलिस ने गुरुवार रात को ही आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है। वहीं रेस्टोरेंट के बाथरूम में छिपाए गए मोबाइल की रिकॉर्डिंग भी कब्जे में ले ली है। रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस घटना के बाद दिन भर हलचल मची रही। आनन्दम होटल में इस प्रकार की शर्मनाक घटना होने से रेस्टोरेंट व होटल की नियमित चेकिंगमपर भी सवाल उठने लगे हैं।

राज्य महिला आयोग ने लिया संज्ञान

राजधानी देहरादून में गुरुवार की शाम एक शर्मनाक व निंदनीय घटना जिसमें एक नामी रेस्टोरेंट के महिला बाथरूम में मोबाइल को हिडन कैमरे के रूप में उपयोग कर महिलाओं का वीडियो बनाने का गम्भीर मामला सामने आने पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया है एवं संबंधित थाना क्षेत्र के एसओ से वार्ता की।

उन्होंने कहा कि शहर के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान में इस प्रकार की घटना का होना अत्यंत संवेदनशील है। मामले में सख्ताई से जांच हो इसके लिए आयोग भी मामले में नजर रखे हुए है। उन्होंने घटनास्थल पर प्रतिष्ठान के मालिक व एसओ कैन्ट से वार्ता की और निर्देश दिए है कि इस मामले में आरोपी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

उन्होंने इस मामले में एसओ को निर्देश देते हुए कहा कि आरोपी के फोन व उसके सोशियल मीडिया की गंभीर व गहनता से जांच की जानी चाहिए ताकि पता लग सके कि आरोपी कब से इस प्रकार से इस घटना को अंजाम दे रहा था। कहीं उक्त आरोपी द्वारा पहले भी किसी महिला का वीडियो कहीं वायरल तो नही किया है।

एसओ ने जानकारी देते हुए बताया की बाथरूम में मोबाइल को छुपाकर उससे वीडियो बनाई जा रही थी। जांच में मोबाइल में वीडियो रिकॉर्डिंग फ़ुटेज भी बरामद हुई हैं।

मामले में झारखण्ड निवासी आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है। वही रेस्टोरेंट के बाथरूम में छुपाये गए रिकॉर्डिंग मोबाइल को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

इस प्रकरण के संज्ञान में आने पर आयोग अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने महिला अपराध व सुरक्षा से जुड़े इस मामलें में एसएसपी देहरादून को पारदर्शी तरीके से जांच-विवेचना व कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है।

वहीं आयोग अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने सभी व्यापारियों व होटलों, रेस्टोरेंट्स व मॉल के मालिकों को भी संदेश देते हुए कहा कि यह आप सभी का फर्ज है की समय-समय पर अपने संस्थानों के वॉशरूम या चेंजिंग रूम की जांच करें और यह सुनिश्चित करें कि इस प्रकार की घटना न होने पाए।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *