दून की निरंजनपुर मंडी हटेगी, यातायात दबाव को कम करने की तैयारी

आढ़त बाजार पुनर्निर्माण, पार्किंग व जंक्शन सुधार पर फोकस

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। निरंजनपुर मंडी को अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए एमडीडीए को नई जगह तलाशने के निर्देश दिए। साथ ही आढ़त बाजार के पुनर्निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने को कहा।
उन्होंने निर्देश दिए कि 20 जनवरी तक इसका शासनादेश जारी कर दिया जाए। लोक निर्माण विभाग को शहर के छह प्रमुख जंक्शनों के सुधार कार्यों के लिए 15 जनवरी तक शासनादेश जारी करने के निर्देश भी दिए गए।

मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सचिवालय में देहरादून मोबिलिटी प्लान के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक में यह फैसले लिए।

मुख्य सचिव ने शहर के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में निर्मित पार्किंग स्थलों का शत-प्रतिशत उपयोग न होने पर चिंता जताई।
उन्होंने निर्देश दिए कि उपलब्ध पार्किंग का पूर्ण उपयोग सुनिश्चित किया जाए। नगर निगम द्वारा लागू की जा रही ऑन-रोड पार्किंग व्यवस्था को अन्य मार्गों पर भी लागू करने की बात कही, ताकि लोग सड़कों पर वाहन खड़ा करने के बजाय पार्किंग स्थलों का उपयोग करें।


परिवहन विभाग को दिसम्बर माह में एसपीवी (स्पेशल पर्पज व्हीकल) रजिस्टर करने के निर्देश दिए गए। जनवरी माह में पहली बोर्ड बैठक आयोजित करने को भी कहा गया। आशारोड़ी में सीज वाहनों के लिए तैयार की जा रही पार्किंग को शीघ्र शुरू करने के निर्देश भी दिए गए।


मुख्य सचिव ने उम्टा (UMTA) द्वारा तैयार मोबिलिटी प्लान के तहत चिन्हित नए पार्किंग स्थलों की ग्राउंड ट्रुथिंग कराने के निर्देश दिए। उपयुक्त पाए जाने पर इन स्थलों को विकसित किया जाएगा। परेड ग्राउंड में अंडरग्राउंड पार्किंग के लिए फीजिबिलिटी अध्ययन शीघ्र कराने के निर्देश भी दिए गए।


इसके साथ ही शहर में खंभों पर लटके बिना अनुमति के अवैध तारों को शीघ्र हटाने के निर्देश दिए गए। जहां-जहां अंडरग्राउंड विद्युत केबल का कार्य पूर्ण हो चुका है, वहां सड़कों की तत्काल मरम्मत सुनिश्चित करने को कहा गया।
बैठक में प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, अपर सचिव अहमद इकबाल, विनीत कुमार, एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी, एसपी देहरादून अजय सिंह सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *