ईडी से सरकारी अधिकारी की अकूत सम्पत्ति की जांच की मांग

बॉबी पंवार ने कहा, 100 करोड़ से अधिक संपत्ति मामले में ईडी को भेजा पत्र

शहरी विकास निदेशालय में नियम विरुद्ध नियुक्ति पर फिर उठे सवाल

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। नव गठित उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने प्रेस को संबोधित करते हुए अपर निदेशक स्वजल परियोजना सुजीत कुमार विकास पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 2005 में सहायक अभियंता के पद पर नियुक्त हुए सुजीत कुमार विकास ने खुद का इतना विकास कर लिया कि वर्तमान समय में 100 करोड़ से अधिक की संपति अर्जित कर ली है।

सुजीत कुमार विकास ने अपनी पत्नी के नाम से फर्म बनाई है तथा कुछ दस्तावेजों में खुद को भी व्यवसायी बता रखा है तथा एक ठेकेदार ने सुजीत कुमार विकास पर शपथ पत्र देकर 10 लाख रुपए कमीशन लेकर काम देने के गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

सुजीत कुमार विकास द्वारा भ्रष्टाचार कर अर्जित की गई राशि से देहरादून में कृषि, गैर कृषि भूमि एवं अन्य संपति अर्जित कर ली है जिसकी कीमत 100 करोड़ से अधिक आंकी जा रही है । बॉबी पंवार ने कहा कि सुजीत कुमार विकास पर लगे आरोपों की पूर्व में भी जांच की गई थी जिसमें भी आरोप सिद्ध हुए हैं उसके बावजूद भी प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें पदोन्नति दी गई है।

इस मुद्दे पर प्रवर्तन निदेशालय को जॉच की मांग करते हुए पत्र भेजा गया है।

इसके अतिरिक्त बॉबी पंवार ने शहरी विकास निदेशालय में नियमविरुद्ध 1,75000 ₹ के मासिक वेतन पर नौकरी पर रखे गए लखनऊ निवासी अभिषेक सिंह को मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की सिफारिश पर रखने के भी आरोप लगाए हैं। बॉबी पंवार ने आरोप लगाए कि उन्हें विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी से मालूम हुआ कि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की सिफारिश पर ही विभागीय सचिव नीतीश झा ने निदेशक नीतिका खंडेलवाल से आचार संहिता का उल्लंघन कर नियम कानूनों के विपरीत बाहरी व्यक्ति को नौकरी दी है।

बॉबी पंवार ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के आवास घेराव करने एवं न्यायलय की शरण में जाने की बात भी कही। इसके अतिरिक्त बॉबी पंवार ने सूचना आयोग में पिछले 15 दिनों से कार्य ठप होने पर भी प्रश्नचिन्ह खड़े किए उन्होंने कहा कि वहां मात्र एक ही आयुक्त मौजूद हैं जिस कारण प्रदेशवासियों के 1500 मामले लंबित पड़े हैं ।
इस मौके पर उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के प्रवक्ता सुरेश सिंह, विशाल चौहान,सुनील सिंह इत्यादि मौजूद रहे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FacebookTelegramTwitterWhatsAppShare