सचिव परिवहन ने आंदोलित परिवहन कर्मियों को वार्ता के लिए बुलाया
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। जून माह की 15 तारीख को जनपद रुद्रप्रयाग में हुई वाहन दुर्घटना में निलंबित किए गए कार्मिकों की बहाली को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पाण्डे ने सचिव परिवहन से वार्ता कर बहाली की मांग की।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश प्रवक्ता आर पी जोशी ने बताया कि 15 जून 2024 को रुद्रप्रयाग जनपद में दुर्घटनाग्रस्त वाहन के सम्बन्ध में चारधाम यात्रा चेकपोस्ट ब्रह्मपुरी/तपोवन में तैनात परिवहन विभाग के कर्मचारियों को बिना किसी ठोस सबूत के दोषी ठहराकर निलम्बित कर दिया गया था।
इस फैसले का प्रवर्तन कर्मचारी संघ लगातार विरोध करता रहा है। कार्मिकों के निलम्बन को वापस लिए जाने की मांग कर रहा है । उनकी मांग पर विभाग एवं शासन स्तर से कोई कार्य़वाही न होने पर कार्मिक संगठन 3 से 5 अगस्त तक दो घंटे का व 6 अगस्त से पूर्ण कार्यबहिष्कार पर चला गया था। लिपिक संवर्गीय कार्मिकों द्वारा भी अपना समर्थन देते हुए इसमें सम्मिलित होने की घोषणा कर दी थी ।
परिषद के अध्यक्ष अरुण पाण्डे, संदीप पांडे, अध्यक्ष, सांख्यिकीय संघ उत्तराखण्ड के साथ देहरादून में कार्मिकों के धरने में सम्मिलित हुए । सचिव परिवहन ने भरोसा दिया कि निलंबित कार्मिकों की बहाली के लिए कार्यवाही की जा रही है । अतिशीघ्र कार्मिकों की बहाली सुनिश्चित कर ली जाएगी । परिवहन विभाग के कर्मचारी संघ को भी 9 अगस्त को वार्ता के लिए बुलाया है।
सचिव परिवहन ने कार्मिकों से अपील की है, कि वह तत्काल कार्य बहिष्कार समाप्त कर अपने कार्य पर लौट आएं ।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245