सहायक अध्यापकों को शामिल करने पर जताया आभार
अविकल उत्तराखंड
कोटद्वार। राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज कोटद्वार में सीधी भर्ती परीक्षा समर्थक शिक्षकों की हुई बैठक में प्रधानाचार्य पद पर सीमित विभागीय पदोन्नति भर्ती परीक्षा कराने की माँग की है । साथ ही इस परीक्षा में सहायक अध्यापकों को भी शामिल किए जाने के सरकार के निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त की गई । गौरतलब है कि पहले सरकार द्वारा इस भर्ती परीक्षा में दस साल की सेवा पूरी कर चुके प्रवक्ता संवर्ग के शिक्षकों को शामिल किया गया था।
अपने सम्बोधन में आयोग द्वारा चयनित प्रवक्ता दीपक गौड़ ने कहा कि राजकीय शिक्षक संघ कार्यकारिणी द्वारा अपने माँग पत्र में प्रधानाचार्य पद पर भर्ती परीक्षा कराने की माँग की थी । लोक सेवा आयोग द्वारा जिसकी विज्ञप्ति प्रकाशित होने के साथ परीक्षा की तिथि 29 सितम्बर को निर्धारित की गई थी लेकिन शिक्षक संघ द्वारा एल टी संवर्ग को इस परीक्षा में शामिल नहीं किए जाने के कारण की गई हड़ताल व आंदोलन के कारण सरकार द्वारा परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। अब शिक्षा मंत्री ने संशोधन करके सहायक अध्यापकों को भी इस परीक्षा में शामिल करने को कहा है । लेकिन राजकीय शिक्षक संघ अब इस परीक्षा को निरस्त करवाने को कह रहा है जो कि सरासर गलत है ।
प्रवक्ता बबीता ध्यानी ने कहा कि यह सीधी भर्ती परीक्षा नहीं है यह तो सीमित विभागीय भर्ती परीक्षा है । ज़ब राजकीय शिक्षक संघ की माँग पर सहायक अध्यापकों को भी शासन द्वारा संशोधन करने इसमें शामिल किया जा रहा है तो परीक्षा निरस्त करवाने का कोई औचित्य नहीं होता। प्रवक्ता संजय रावत ने शिक्षा मंत्री के भर्ती नियमावली में संशोधन द्वारा सहायक अध्यापकों को शामिल किए जाने पर उनका आभार व्यक्त किया गया।
उन्होंने कहा कि अब सभी शिक्षकों संवर्गों को इस परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिल रहा है तो सरकार को प्रधानाचार्य पद पर सीधी भर्ती परीक्षा करवानी चाहिए बैठक ने शामिल सभी शिक्षकों ने प्रधानाचार्य पद पर परीक्षा करवाने की माँग सरकार से की बैठक में दीपक गौड़, संजीव काला,संजय रावत,बबीता ध्यानी, सुभाष बिष्ट, अनूप थपलियाल, मुकेश रावत, मनोज रावत, शोभा तिवारी,कविता सिंह, दीपक काला, अतुल कुकरेती, दौलत गुसाईं,युद्धवीर सिंह, डिम्पल कुमार सैनी, नरेन्द्र बमराडा आदि शामिल थे
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245