पहाड़ी पार्टी ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। उत्तराखंड पहाड़ी पार्टी ने विधानसभा सत्र शुरू होने से पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजकर भराड़ीसैंण (गैरसैंण) को राज्य की स्थायी राजधानी घोषित करने, गैरसैंण को जिला बनाने और दूधातोली क्षेत्र से निकलने वाली पश्चिमी रामगंगा नदी की पवित्रता बनाए रखने की मांग की है।
पार्टी के महासचिव मोहन सिंह नेगी ने ईमेल के माध्यम से भेजे ज्ञापन में कहा कि गैरसैंण को राजधानी बनाए जाने से पहाड़ का संतुलित विकास संभव होगा। उन्होंने गैरसैंण विकास परिषद का कार्यालय स्थायी रूप से गैरसैंण अथवा चौखुटिया में स्थापित करने तथा उप-निबंधक व बार भवन कार्यालय की स्थापना की भी मांग उठाई।
ज्ञापन में पश्चिमी रामगंगा नदी के स्वरूप को अक्षुण्ण रखने, पिंडर नदी पर प्रस्तावित देवसारी जलविद्युत परियोजना के तहत खनसर नदी से रामगंगा में पानी छोड़े जाने की व्यवस्था करने और हर दस किलोमीटर की दूरी पर छोटे झील बनाकर पर्यटन को बढ़ावा देने का सुझाव दिया गया है।

इसके साथ ही गैरसैंण में सुपर स्पेशलिटी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, एक राज्य विश्वविद्यालय, उच्च तकनीकी आवासीय विद्यालय तथा राजीव गांधी आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने की मांग की गई है।
पार्टी ने राष्ट्रीय राजमार्ग और ग्रामीण सड़कों की गुणवत्ता जांच कराने, गैरसैंण को विभिन्न जिलों से सड़क मार्ग द्वारा जोड़ने तथा दूधातोली–विनसर महादेव क्षेत्र को ट्रैकिंग स्थल के रूप में विकसित करने पर भी जोर दिया है।

